मोगा में शिवसेना समूह के जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

Punjab: Shiv Sena group district president shot dead in Moga, Murder in Punjab, Punjab police, crime in Punjab, murder in Moga, Punjab, murder of district head in Moga

Punjab: पंजाब के मोगा में शिवसेना समूह के एक जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि हमले में एक नाबालिग घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार यानी की आज 14 मार्च को यह जानकारी दी।

Read Also: कहीं बारिश की संभावना तो कहीं बर्फबारी का अलर्ट, अलग-अलग रंग दिखा रहा मौसम…

पीटीआई-वीडियो के अनुसार, ये घटना गुरुवार 13 मार्च की रात को उस समय हुई जब संगठन की जिला इकाई के अध्यक्ष मंगत राय मंगा दूध खरीद रहे थे। पुलिस ने बताया कि तीन अज्ञात लोगों ने रात करीब 10 बजे उन पर गोली चलाई, लेकिन गोली मंगा की जगह 12 वर्षीय एक लड़के को जा लगी। उसने बताया कि मंगा तुरंत ही दोपहिया वाहन पर सवार होकर वहां से भाग गये लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा किया।

Read Also: आज से असम और मिजोरम के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे अमित शाह, ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन की बैठक में होंगे शामिल

पुलिस ने बताया कि पीछा करते समय हमलावरों ने मंगा पर दोबारा गोली चलाई और इस बार गोली मंगा को जा लगी जिसके बाद हमलावर मौके से भाग गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगा को पुलिस अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घायल किशोर को पहले मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि वे इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि मंगा किस शिवसेना संगठन से जुड़े थे।

दक्षिणपंथी समूह विश्व हिंदू शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगिंदर शर्मा ने कहा कि हमें पता चला कि कुछ बदमाशों ने मंगा की गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही हम अस्पताल पहुंचे। मंगा की बेटी ने पीटीआई वीडियो को बताया कि उनके पिता गुरुवार रात लगभग आठ बजे दूध लेने के लिए घर से निकले थे। उन्होंने कहा, रात 11 बजे किसी ने हमें बताया कि मेरे पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हम न्याय चाहते हैं और इसके लिए हमें जो भी करना पड़े करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *