नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): क्वॉड सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को जापान जाएंगे। इसी दिन पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी की जापान के प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से भी अहम मुलाकात होगी। इस बैठक में क्वाड नेताओं को हिंद-प्रशांत से जुड़े घटनाक्रम, साझा हितों से जुड़े समसामयिक वैश्विक मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान का अवसर मिलेगा।
क्वॉड सम्मेलन में पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम फुमिओ किशिदा से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी की राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। क्वॉड के अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान सदस्य हैं।विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को अमेरिका के राष्ट्रपति महामहिम जो बाइडेन के साथ एक द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे।
यह बैठक उनके नियमित संवाद की निरंतरता को आगे बढ़ाएगी। पिछली बातचीत 11 अप्रैल, 2022 को वर्चुअल रूप में हुई थी। दोनों राजनेताओं से भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करने और सितंबर, 2021 में राष्ट्रपति बाइडेन के साथ प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बैठक के दौरान हुई चर्चाओं को आगे बढ़ाने की उम्मीद है। वे आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे।
Yuva Shivir: PM मोदी ने गुजरात में युवा शिविर को किया संबोधित, कहा-आज देश में सरकार के कामकाज का तरीका बदला
प्रधानमंत्री मोदी 24 मई को ही जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री किशिदा के साथ बैठक, दोनों राजनेताओं को मार्च, 2022 में आयोजित 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हुई बातचीत को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी, जब पीएम किशिदा भारत की यात्रा पर आये थे। प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक होने की भी संभावना है, जहां 21 मई, 2022 को चुनाव हो रहे हैं। दोनों राजनेताओं से भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करने और आपसी हित के क्षेत्रीय व वैश्विक घटनाक्रमों पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम भगवंत मान, कई मुद्दों पर हुई बातचीत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा,क्वॉड सम्मेलन हिन्द प्रशांत क्षेत्र और परस्पर हित के दूसरे विश्व मुद्दों पर विचार साझा करने का अच्छा अवसर होगा। बागची ने बताया कि अपने दौरे पर पीएम मोदी जापानी बिजनेस लीडर्स के साथ एक बिजनेस इवेंट में हिस्सा लेंगे।पीएम मोदी जापान में भारतीय समुदाय से मिलेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। टोक्यो की शिखर बैठक, चार देशों के राष्ट्र प्रमुखों की बातचीत का चौथा अवसर होगा। इसके पहले चारों देशों के प्रमुख मार्च, 2021 में पहली वर्चुअल बैठक; सितंबर, 2021 में वाशिंगटन डीसी की व्यक्तिगत शिखर बैठक और मार्च, 2022 की वर्चुअल बैठक में भाग ले चुके हैं।
क्वाड बैठक की एक खासियत यह होगी कि इसमें इंडो पैसिफिक इकोनोमिक फ्रेमवर्क IPEF की घोषणा होगी।
यह फ्रेमवर्क हिंद प्रशांत क्षेत्र को 21वीं सदी के लिए सबसे बड़े आर्थिक गठबंधन के तौर पर देखा जा रहा है। यह कोरोना महामारी और यूक्रेन-रूस युद्ध के बाद उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों का समाधान निकालने के साथ ही डिजिटल इकोनोमी के लिए नए नियम बनाने, सशक्त सप्लाई चेन को स्थापित करने, ऊर्जा उपभोग के मौजूदा तंत्र को बदलने और ढांचागत सुविधाओं को स्थापित करने का काम करेगा। यह फ्रेमवर्क पूरे हिंद प्रशांत क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में भारत के महत्व को बढ़ाएगा। माना जा रहा है कि इससे वैश्विक सप्लाई चेन में चीन के विकल्प के तौर पर भारत के स्थापित होने की संभावना मजबूत होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
