Bollywood News: आर्मी ऑफिसर बन देश की सेवा करना चाहते थे आर माधवन ! जानें क्यों चुनी Acting

R Madhavan Special: मैडी के नाम से मशहूर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आर. माधवन शनिवार को 54 साल के हो गए। माधवन अपने गुड लुक्स, शानदार एक्टिंग और कई हिट फिल्मों के लिए फेमस हैं।ज्यादातर तमिल और हिंदी फिल्मों में काम करने वाले माधवन एक्टर के साथ-साथ राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूशर भी हैं। उन्होंने तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।

Read Also: Delhi Crime: दिल्ली के शास्त्री पार्क में 25 साल के लड़के की चाकू घोंपकर हत्या

फिल्मों में काम करने से पहले आर. माधवन 1990 के दशक की शुरुआत में ‘यूल लव स्टोरी’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘सी हॉक्स’, ‘घरई’ और ‘साया’ जैसे हिंदी सीरियलों से फेमस हुए।बॉलीवुड में उनकी शुरुआत 1996 में ‘इस रात की सुबह नहीं’ में छोटे से रोल से हुई थी। उनकी पहली हिट साल 2000 की तमिल फिल्म ‘अलाई पयूथे’ थी, जिसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद 2001 में उनकी तमिल फिल्म ‘मिन्नाले’ भी हिट रही। इस फिल्म के लिए उन्हें क्रिटिक्स की तारीफ मिली।

हिंदी फिल्मों में लीड हीरो के तौर पर उनका सफर ‘रहना है तेरे दिल में’ से शुरू हुआ, जो ‘मिन्नाले’ की रीमेक थी।कई फिल्मों में काम कर चुके माधवन ने ‘दिल विल प्यार व्यार’, ‘रंग दे बसंती’, ‘गुरु’, ‘3 इडियट्स’ और ‘तनु वेड्स मनु’ में दमदार एक्टिंग से अलग पहचान बनाई।उन्हें पिछली बार विकास बहन के डायरेक्शन में बनी थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ में अजय देवगन और ज्योतिका के साथ देखा गया था।

Read Also: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों साधा PM मोदी पर निशाना, बोले- कुछ तो गड़बड़ है ?-जानिए

ये फिल्म फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।माधवन ने 1999 में सरिता से शादी की, जो उस वक्त एयर होस्टेस थीं। दोनों की मुलाकात पब्लिक स्पीकिंग वर्कशॉप में हुई थी।माधवन ने नेशनल फिल्म अवार्ड, फिल्मफेयर अवार्ड और आईफा अवार्ड समेत कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं।वो पेटा के सक्रिय सदस्य हैं और शाकाहार को बढ़ावा देते हैं।

एक्टर आर. माधवन  ने  बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाई ।आर. माधवन  ने : ‘बनेगी अपनी बात’, ‘सी हॉक्स’, ‘घर जमाई’, ‘साया’, ‘अलाई पयूथे’, ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘मिन्नाले’, ‘दिल विल प्यार व्यार’, ‘रंग दे बसंती’, ‘गुरु’, ‘3 इडियट्स’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘शैतान’

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *