Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में रबड़ी वाले बाबा की धूम, रोजाना करते हैं रबड़ी का भंडारा

Maha Kumbh 2025 Mela,Rabdi Baba,Rabdi wale Baba,Free offer rabdi in Maha Kumbh,Lifestyle"

Rabri Wale Baba: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा. ऐसा महाकुंभ 144 साल बाद आया है. महाकुंभ हिन्दु धर्म के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होता हैं. इसके चलते हर कोई स्नान के लिए संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे है. प्रयागराज महाकुंभ में तमाम संत महात्मा अपनी वेशभूषा, अनूठी साधना और कामों की वजह से सुर्खियों में है। सुर्खियां बटोरने वाले इन्हीं संतो में एक हैं सन्यासियों के महानिर्वाणी अखाड़े के श्री महंत देव गिरि जी महाराज।

महाकुंभ में लोग इन्हें रबड़ी वाले बाबा के नाम से जानते हैं। गुजरात से आए हुए श्री महंत देवगिरी महाराज की कुटिया के बाहर सुबह से देर रात तक खौलते दूध के कढ़ाहे चढ़े रहते हैं। बाबा खुद अपने हाथों से रबड़ी तैयार करते हैं और फिर इसके बाद उन्हें सम्मानपूर्वक अपने पास बिठाकर उसे खाने के लिए देते हैं। महंत देव गिरि का यह रबड़ी प्रसाद महाकुंभ में चर्चा के केंद्र बिंदु में है..Rabri Wale Baba

Read also- दिल्ली में ठंड का कहर, न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज

महंत देव गिरि जी महाराज ने महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े के गेट के बाहर ही अपनी कुटिया बना रखी है। कुटिया के बाहर उन्होंने आसन जमा रखा है। जिस जगह वह बैठते हैं, उसके सामने आग की भट्टी धधकती रहती है और उस पर दूध से भरा हुआ बड़ा सा कड़ाहा चढ़ा रहता है। बाबा खुद अपने हाथों दूध को तब तक फेंटते रहते हैं, जब तक वह रबड़ी ना बन जाए। रबड़ी प्रसाद तैयार होने के बाद वह उसे कागज के कप में डालते हैं और अपने पास ही बिठाकर इस खास प्रसाद को लोगों को ग्रहण करने के लिए देते हैं।

Read also – दिल्ली में ठंड का कहर, न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज

महानिर्वाणी अखाड़े के श्री महंत देव गिरि जी महाराज की रबड़ी बेहद स्वादिष्ट होती है। यही वजह है कि तमाम लोग दिन में कई बार उनकी रबड़ी का प्रसाद लेने के लिए उनकी कुटिया में पहुंचते हैं। महंत देव गिरि और उनकी रबड़ी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल है, इस वजह से त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ आने वाले श्रद्धालु उनका पता ठिकाना पूछते हुए उन तक पहुंचते हैं।
आपको बता दें कि महंत देव गिरि रबड़ी के बदले किसी से कुछ भी नहीं लेते हैं। आस्था वश कोई कुछ चढ़ावा कर दे तो उसे मना भी नहीं करते। रोजाना तकरीबन पांच सौ लीटर दूध खरीदते हैं। बाबा के पास गुजरात में पंद्रह बीघा खेत है। यहां वह साल भर खेती करते हैं। उससे जो आमदनी होती है, उसी से महाकुंभ में रबड़ी का भंडारा करते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *