Rahul Gandhi :कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष बन गए है।नए संसद भवन में राहुल गांधी को विपक्ष के नेता का कमरा भी आज allot हो गया हैराष्ट्रपति के अभिभाषण पर कल नेता विपक्ष के तौर पर राहुल गांधी पहला भाषण देंगे। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कल लोकसभा में विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत राहुल गांधी करेगे
Read also-कर्नाटक में क्यों उठी 3 डिप्टी सीएम बनाने की मांग? Siddaramaiah, डी.के. शिवकुमार ने क्या कहा?
विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी का ये पहला भाषण होगाइस बीच राहुल गांधी ने आज स्पीकर ओम बिरला से भी शिष्टाचार मुलाकात की है। राहुल गांधी की स्पीकर चेंबर में हुई स्पीकर ओम बिरला से इस मुलाकात के दौरान विपक्ष के कई नेता भी मौजूद रहे हैं।नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला से ये पहली औपचारिक मुलाक़ात की है ।इस दौरान विपक्ष के अन्य नेता भी मौजूद रहे है।इनमे सुप्रिया सुले, डिंपल यादव, मीसा भारती, कनिमोझी और एन के प्रेमचंद्रन के अलावा विपक्ष के कई नेता मौजूद रहे है।चर्चा है कि राहुल गांधी ने इस मुलाकात के दौरान इमरजेंसी के प्रस्ताव के मुद्दे को लेकर नाखुशी जताई है।वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी स्पीकर को चिट्ठी लिखकर इमरजेंसी के प्रस्ताव पर एतराज जताया है।
