जापान दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई राष्ट्राध्यक्षो से की मुलाकात

(प्रदीप कुमार )- जापान दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई राष्ट्राध्यक्षो से महत्वपूर्ण मुलाकात की है। पीएम मोदी की यहां यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मुलाक़ात हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर हैं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कार्यक्रमो में शिरकत कर रहे हैं।जापान के हिरोशिमा में मौजूद प्रधानमंत्री मोदी ने कई राष्ट्राध्यक्षो से मुलाकात की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा कि गांधी दुनिया में शांति, सद्भाव और आदर्श के प्रतिनिधि हैं। वह लाखों लोगों को ताकत देते हैं।
जापान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राष्ट्राध्यक्षो से मुलाक़ात की है।इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच हुई मुलाकात ने काफी सुर्खियां बटोरी।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के पास आए इस दौरान दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक दूसरे से हाथ मिलाया और गले लगे। G7 बैठक के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मुलाकात की है।पीएम मोदी और जेलेंस्की की ये मुलाकात इसलिए मायने रखती है क्योंकि इस समय भी रूस-यूक्रेन का युद्ध जारी है।

Read also –कर्नाटक शपथ ग्रहण में विपक्षी एकजुटता का प्रदर्शन, सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

पीएम मोदी ने कहा है कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने में G7 और G20 देशों में सहयोग की भूमिका महत्वपूर्ण है।पीएम मोदी ने कहा कि जियोपॉलिटिकल टेंशन की वजह से खाद्य और ऊर्जा आपूर्ति चेन प्रभावित हुई है। पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर कहा कि हम इंटरनेशनल ऑर्डर पर आधारित राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान का मजबूती से समर्थन करते हैं।पीएम मोदी पहले भी जोर देकर कहते रहे है कि भारत हमेशा से शांति का समर्थक रहा है और ये जो दौर चल रहा है, इसमें संघर्ष नहीं सहयोग की जरूरत है।
हिरोशिमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान की मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेता गर्मजोशी से गले मिले।
जापान में प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से भी मुलाक़ात की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि, ‘भारत इंडोनेशिया के साथ मजबूत संबंधों को बड़ी प्राथमिकता देता है।जापान दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां से चीन और पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में चीन के साथ सामान्य संबंधों के लिए अमन-चैन जरूरी है।
जापानी पत्रिका Nikkei Asia को पीएम मोदी ने इंटरव्यू दिया है।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए बॉर्डर इलाकों में अमन-चैन जरूरी है। भविष्य में भारत-चीन संबंध का विकास परस्पर सम्मान, संवेदनशीलता और पारस्परिक हितों पर आधारित हो सकता है। संबंधों को सामान्य करने से पूरी दुनिया को फायदा होगा।
वहीं पाकिस्तान के साथ संबंधों पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया।पीएम मोदी ने कहा कि “भारत पाकिस्तान से सामान्य और पड़ोसी देश वाले संबंध चाहता है। लेकिन आतंकवाद और शत्रुता से मुक्त एक अनुकूल माहौल बनाना पाकिस्तान की जिम्मेदारी है।अगर अनुकूल माहौल बनेगा तभी बातचीत संभव है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *