(प्रदीप कुमार): राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में जारी है। आज राहुल गांधी ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। यहां टोटल टीवी के सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने जो कुछ कहा सबको हैरान कर रहा है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 114 वें दिन राहुल गांधी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दसवीं प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां राहुल गांधी ने जो कुछ कहा तो सबको हैरान करता हुआ नजर आया।
दरअसल टोटल टीवी के सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने जो कुछ कहा वह सबको हैरान कर दिया आइए आपको दिखाते हैं आखिर राहुल गांधी से क्या सवाल पूछा गया और राहुल गांधी ने क्यों कहा कि मर गया राहुल गांधी हैरान मत होइए। राहुल गांधी ने कहा’ जो राहुल गांधी आपके दिमाग में है मैंने मार दिया उसको। राहुल गांधी बीजेपी के दिमाग है। सबके दिमाग में है। ‘ इस यात्रा में सर्द मौसम के बावजूद टी-शर्ट पहनने को लेकर हो रही चर्चाओं पर भी टोटल टीवी ने राहुल गांधी से सवाल किया। जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि इसको लेकर मुझे मम्मी से भी डांट पड़ी है।
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी गीता में दिए भगवान श्री कृष्ण के उपदेश की याद दिलाना नहीं भूले। राहुल गांधी ने कहा कि वह अपना काम कर रहे हैं फल की इच्छा नहीं रखते। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश तपस्वियों का है पुजारियों का नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि मैं तपस्वी था अब भी हूं। चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक, उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और वह अपना काम कर रहे हैं। ये देश तपस्वियों का हैं। राहुल ने कहा वह अपना काम कर रहे हैं, जैसा कि गीता में है। राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा केवल पूजा करा रही है, जबकि कांग्रेस तपस्वियों की पार्टी है।
राहुल गांधी ने कहा की हाथ का निशान जो कांग्रेस पार्टी का सिंबल है ये अभय मुद्रा है। गौतम बुद्ध, भगवान महावीर और गुरुनानक की भी इस मुद्रा में देखे जाते हैं। ये शिव की पहचान है जोकि एक तपस्वी समझ सकता है। राहुल ने भारत जोड़ों यात्रा से इसे जोड़ते हुए कहा कि आपको कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तपस्या दिखा रही है। हिन्दुस्तान का एक मजदूर या किसान नहीं है जो मुझसे ज्यादा चला है पर चर्चा केवल मेरी हो रही है।
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि ‘ जब अर्जुन ने मछली की आँख पर निशाना साधा तो उन्होंने यह नहीं बताया कि वह आगे क्या करेंगे, गीता में भी कहा गया है कि अपना काम करो लेकिन पार्टी के कार्यक्रम हैं जो भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के बाद भी जारी रहेंगे। और इस यात्रा के नतीजे उसके बाद ही सामने आएंगे।’ राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा का लक्ष्य बीजेपी के विभाजनकारी एजेंडे के खिलाफ है और यह राजनीतिक यात्रा नहीं है बल्कि लोगों को जोड़ने के लिए है। ये विचारधारा की यात्रा है।
Read also: गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, युवाओं के दृष्टिकोण में बदलाव लाने की दिशा में NCC के प्रयासों की सराहना की
बीजेपी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘बीजेपी जबरदस्ती लोगों पर अपनी पूजा थोप रही है, इसलिए प्रधानमंत्री किसी से बातचीत करने नहीं आते हैं।’ भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण में है और जनवरी में श्रीनगर में समाप्त होगी, यात्रा पंजाब, फिर हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
