Madhya Pradesh: कबाड़ गोदाम विस्फोट मामले पर बड़ी कार्रवाई, मालिक के भाई के घर पर चला बुलडोजर

Madhya Pradesh: Big action on Jabalpur scrap warehouse explosion case, bulldozer hits warehouse owner's brother's house

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर के कबाड़खाने में धामाका मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कबाड़खाने मालिक के भाई के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। जबलपुर के आनंद नगर इलाके में कबाड़खाने के मालिक शमीम रजा का भाई मोहम्मद सलीम रहता है। प्रशासन ने मोहम्मद सलीम के घर की नपाई कर अवैध कब्जे को बुलडोजर के जरिए सख्ती से हटा दिया।

Read Also: President’s Awards: 51 वायु योद्धाओं को किया गया राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित

इस कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी गहमा गहमी का माहौल रहा। घर में रहने वाले परिवार ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। मोहम्मद सलीम के परिवार ने कहा कि उन्होंने काफी समय पहले सलीम रजा और उनके रिश्तेदारों से संबंध तोड़ लिए थे और अब वे पूरी तरह से अलग व्यवसाय में हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करने स्थानीय कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया भी पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे भेदभावपूर्ण करार दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए लखन घनघोरिया ने कहा कि शमीम कबाड़ी के भाई के घर तोड़ने का कोई तुक नहीं बनता।

Read Also: Weather Update: मौसम ने ली करवट, भीषण गर्मी के बाद झमाझम बारिश का अनुमान

दरअसल, गुरुवार (25 अप्रैल) को दोपहर साढ़े बारह बजे के आसपास जबलपुर के खजरी खिरिया बाईपास पर एक कबाड़खाने रजा मेटल इंडस्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया। ये धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा कबाड़खाना उड़ गया। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। जांच के दौरान पुलिस को बम बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान मिला। पुलिस ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब करीब 10 लोग कबाड़खाने में काम कर रहे थे। इनमें से दो अभी भी लापता हैं। फिलहाल मामले की जांच एनआईए की टीम कर रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *