(अजय पाल ) मोदी सरनेम मामले को लेकर राहुल गांधी को 15 हजार रुपये के बेल बॉन्ड पर 13 अप्रैल तक सूरत कोर्ट ने जमानत दे दी है। वही 2 साल की सजा की याचिका पर कोर्ट 3 मई को सुनवाई करेगा।
राहुल गांधी के साथ अनेक कांग्रेस नेता मौजूद रहे
मोदी सरनेम मामले में सजा सुनाये जाने के लगभग 11 दिन बाद राहुल गांधी आज 3 अप्रैल 2023 को सूरत सेशन कोर्ट में अपील करने पहुंचे थे । राहुल के साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रही । इसके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , सीएम सुक्खू समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ मौजूद रहे ।
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
राहुल गांधी ने जमानत मिलने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा ये मित्रकाल के विरुद्ध लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है । इस संघर्ष में सत्य मेरा अस्त्र है सत्य ही मेरा आसरा।
ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है।
इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा! pic.twitter.com/SYxC8yfc1M
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 3, 2023
अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी
मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक सूरत कोर्ट ने जमानत दे दी है । अब अगली सुनवाई इस मामले में 13 अप्रैल को होगी ।
पूर्णेश मोदी ने दर्ज कराया मानहानि का केस
राहुल गांधी ने 13 अप्रैल 2019 में चुनावी रैली के दौरान मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी की थी । कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है । राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के केस दर्ज कराया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
