Share Market : एग्जिट पोल में 2024 के आम चुनावों में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की जीत का संकेत मिलने के बाद इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार को कारोबारी सेशन की अब तक की सबसे ऊंची छलांग लगाई। 30 शेयरों (Share Market) वाला बीएसई सेंसेक्स 2,507 अंक चढ़कर 76,468 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 733 प्वॉइंट चढ़ कर 23,263 पर बंद हुआ।
Read also- Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, इमरजेंसी मीटिंग बुलाने का दिया आदेश
सेंसेक्स पैक में भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बढ़त में रहे। सन फार्मा, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और इंफोसिस सबसे ज्यादा लुढ़के। चीन के शंघाई कंपोजिट को छोड़ कर सभी एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि जापान का निक्केई, हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग और सियोल का कोस्पी बढ़त के साथ बंद हुआ।
Read also- Delhi Water Crisis : गर्मी में पानी की किल्लत से झुग्गी वाले परेशान,बैराज में भी कम हुआ पानी
यूरोपीय बाज़ार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट भी शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ।विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने शुक्रवार को 1,613 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेट इक्विटी खरीदी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter