सिंगर जुबीन गर्ग को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, परिवार के सदस्यों से की मुलाकात

Rahul Gandhi Guwahati Visit, Zubeen Garg, Rahul Gandhi tribute, Kanchenjunga Zubeen Garg connection, Assamese singer Zubeen Garg death, Rahul Gandhi Guwahati visit, Zubeen Garg Kanchenjunga comparison, Sikkim mountaineering Rahul Gandhi, Nahor tree Zubeen Garg funeral

 Rahul Gandhi Guwahati Visit : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को गायक जुबिन गर्ग को गुवाहाटी के बाहरी इलाके सोनापुर में उस स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया था।गांधी ने उस मंच पर एक पारंपरिक असमिया दुपट्टा ‘गामोसा’ तथा पुष्पांजलि अर्पित की, जहां गायक का अंतिम संस्कार किया गया था।उनके साथ असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव और असम प्रभारी जितेंद्र सिंह, Rahul Gandhi Guwahati Visit

Read also-दिवाली की सफाई करते समय बरतें सावधानी, धूल और डस्ट माइट्स बन सकते हैं आपकी सेहत के सबसे बड़े दुश्मन!

असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया और राज्य के पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी थे।जैसे ही राहुल गांधी ने गायक को श्रद्धांजलि दी,वहां मौजूद भीड़ ने नारे लगाए ‘जुबिन को न्याय मिले’ और ‘जुबिन की जय’। राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता जमीन पर बैठे और वहां आयोजित ‘नाम-कीर्तन’ (प्रार्थना) में भाग लिया।कांग्रेस नेता ने श्मशान घाट पर ‘नाहोर’ (भारतीय गुलाब शाहबलूत) का पौधा भी लगाया, जिसे गायक बहुत पसंद करते थे।

पार्टी के एक नेता ने बताया कि गांधी नयी दिल्ली रवाना होने से पहले शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए गायक के आवास पर भी जाएंगे।गर्ग (52) की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मृत्यु हो गई थी।23 सितंबर को गुवाहाटी के पास सोनापुर में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था।असम सरकार ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है, जो उनकी मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है।Rahul Gandhi Guwahati VisitRahul Gandhi Guwahati Visit

Read also- बॉडी का साइलेंट अलार्म, त्वचा पर दिखने वाले ये 5 लक्षण बताते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल का खतरा

राहुल गांधी की यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिए गोगोई ने गुरुवार को उस स्थल का दौरा किया था, जहां गर्ग का अंतिम संस्कार किया गया था।असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने गुरुवार को कहा था कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देने के लिए दौरा उनके निधन के 28 दिन बाद हो रहा है,

लेकिन ये कहा जा सकता है कि नहीं आने से अच्छा है देरी से आना। मुख्यमंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘हमें उम्मीद थी कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या कोई अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता गायक के अंतिम संस्कार में मौजूद रहेगा।’शर्मा ने गांधी की राज्य यात्रा का स्वागत किया।Rahul Gandhi Guwahati Visit

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *