(दिवाँशी)- RAHUL GANDHI MANIPUR VISIT-केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा मणिपुर के हालात पर सर्वदलीय बैठक के बाद राहुल गांधी का मणिपुर जाने का फैसला सामने आया है। काफी लंबे समय से जातीय हिंसा में घिरे पूर्वोतर राज्य में राहुल गांधी का यह पहला दौरा होगा। जहाँ लोगों के साथ खास बातचीत करेंगे, जगह का जायज़ा लेंगे। इसकी जानकारी पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को दी।
मणिपुर में अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मैतई समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के बाद झड़पें शुरू हुई थी। मणिपुर में मैतई और कुकी समुदाय के बीच मई की शुरूआत में भड़की हिंसा में अब तक 120 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 29 और 30 जून को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेंगे। यहां वह राहत शिविरों में लोगों से मुलाकात करने के साथ ही सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा,’राहुल गांधी 29 और 30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे। वह इंफाल और चुराचांदपुर में राहत शिविरों में जांएगे और सामाजिक संगठनों से बातचीत करेंगे।’
Read also- आदिपुरूष पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी- कुरान पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाओ, और देखो क्या होता है!
राहत शिविरों में रह रहे लोगों को सरकार की तरफ से 1000 की मदद
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इंफाल ईस्ट जिले के खुमान लैंपक खेल परिसर में बनाए गए एक राहत शिविर में घोषणा करते हुए कहा कि राज्य जातीय दंगों के कारण राहत शिविरों में रह रहे लोगों को सरकार द्वारा 1000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी, ताकि शिविर में रह रहे लोग जरूरत का सामान खरीद सके। इस राहत शिविर में 106 महिलांए और बच्चे रह रहे है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

