Rahul Gandhi on Trump : संसद के मॉनसून सत्र के दौरान आज राहुल गांधी ने संसद भवन के बाहर मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर सवाल उठाया, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाया। राहुल गांधी ने कहा, “ट्रंप 25 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाक के बीच सीजफायर करवाया। ट्रंप कौन होते हैं भारत के मामले में दखल देने वाले? हमारे प्रधानमंत्री इस पर चुप क्यों हैं?”राहुल गांधी ने कहा कि “ट्रंप ने 25 बार बोला है कि मैंने सीजफायर करवाया। वह कौन हैं? यह उनका काम नहीं है। भारत के प्रधानमंत्री पूरी तरह चुप हैं। पूरी दुनिया जानती है कि ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा की थी। जो लोग खुद को देशभक्त कहते हैं, वे इस मुद्दे पर भाग क्यों रहे हैं? Rahul Gandhi on Trump
Read also- बिहार वोटर लिस्ट विवाद पर आज भी नहीं चली संसद की कार्यवाही,ऑपरेशन सिंदूर पर अगले हफ्ते होगी चर्चा
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि सरकार की चुप्पी देश की विदेश नीति की कमजोरी को दर्शाती है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि क्या भारत ने अमेरिकी दबाव में कोई समझौता किया?इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि ट्रंप के दावों का जवाब केवल प्रधानमंत्री को देना चाहिए, न कि किसी मंत्री या प्रवक्ता को।विपक्ष इस मुद्दे को राष्ट्रीय सुरक्षा और पारदर्शिता से जोड़कर संसद में चर्चा के दौरान जोरशोर से उठाने की तैयारी में है। Rahul Gandhi on Trump
Read also-एसडीआरएफ ने दिखाई बहादुरी, प्लस्टा नदी के पास पानी में फंसे लोगों को बचाया
दूसरी ओर, सत्ता पक्ष ने राहुल गांधी के बयान को आधारहीन और राजनीति से प्रेरित बताया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष को बिना सबूत के इस तरह के गंभीर बयान नहीं देने चाहिए। यह दो देशों के संबंधों का मामला है।दरअसल ट्रंप अपने लगातार बयानों के जरिए इस विवाद को तूल दे रहे हैं और यही वजह है कि घरेलू राजनीति में ट्रंप के बयान के बाद घमासान देखने को मिल रहा है।पिछले दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद हुए संघर्ष में युद्धविराम करवाया और इस दौरान पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए। हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये विमान किस देश के थे। इस बयान ने भारतीय राजनीति में हलचल मचा दी है, और विपक्ष इसे सरकार की कूटनीतिक नाकामी के रूप में पेश कर रहा है।यह मुद्दा संसद के मॉनसून सत्र में और गरमा सकता है। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह इस मामले में सरकार से जवाब मांगेगी। Rahul Gandhi on Trump