साल 2020 के बलात्कार-हत्या कांड के पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे राहुल गांधी

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी आज अचानक उत्तर प्रदेश के हाथरस में साल 2020 के बलात्कार-हत्या कांड के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उनके इस दौरे को लेकर प्रदेश सरकार में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि वो ऐसा कर प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाना चाहते हैं।

Read Also: चरखी दादरी में शादी समारोह के दौरान पसरा मातम, हर्ष फायरिंग ने ले ली एक लड़की की जान

आपको बता दें, साल 2020 के बलात्कार-हत्या कांड के पीड़ित परिवार से मिलने कांग्रेस सांसद सुबह करीब 11:15 बजे हाथरस के बूल गढ़ी गांव पहुंचे, जबकि उनके दौरे के मद्देनजर यूपी पुलिस ने गांव और उसके आसपास तैनाती बढ़ा दी है। इससे पहले, उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने लखनऊ में पुष्टि की थी कि राहुल गांधी गुरुवार को परिवार से मिलने जाएंगे। हाथरस में कांग्रेस नेता चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि, “राहुल और प्रियंका ऐसे नेता हैं जो देश भर में पीड़ित लोगों के संपर्क में हैं। राहुल गांधी लगातार इस परिवार के संपर्क में भी रहे हैं।”

राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘‘राहुल गांधी “भ्रमित हैं” और “मामले की स्थिति से अवगत नहीं हैं। CBI पहले ही इस मामले की जांच कर चुकी है और BJP शासन में किसी भी अपराधी को बचने की इजाजत नहीं है। चाहे संभल हो या हाथरस, वह (गांधी) सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए वहां जाते रहते हैं, किसी अन्य कारण से नहीं। मगर इससे प्रदेश में अराजकता का माहौल जरूर बनता है।’’

Read Also: UP: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर निशाना साध की ये विनती

इसके दूसरी ओर राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि,” नेता विपक्ष @RahulGandhi रेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस पहुंचे हैं। हाथरस में 4 साल पहले एक दलित बेटी के साथ हुई बलात्कार की शर्मनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था। पीड़िता के परिवार का कहना है कि सरकार ने उनसे किया एक भी वादा पूरा नहीं किया, जो सरासर अन्याय है। न्याय पर सबका हक है, परिवार को हर कीमत पर न्याय मिलना ही चाहिए।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *