(अजय पाल): राहुल गांधी ने पंजाब के होशियारपुर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान सुरक्षा में हुइ चूक पर बड़ा बयान दिया है। कोई व्यक्ति आया मुझे गले लगाकर गया उत्साह में हो जाती है ऐसी घटनाएं। हालांकि तुरंत बाद ही कांग्रेस कार्यकर्ता एक्टिव हुए। उस व्यक्ति को तुरंत राहुल गांधी से दूर किया गया। कन्याकुमारी से शुरु हुई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इस समय पंजाब में है। पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस चिंतित है। इसी बीच, मंगलवार को राहुल गांधी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली थी। होशियारपुर के दसूहा में एक व्यक्ति ‘भारत जोड़ो यात्रा के दैरान सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के पास पहुंच गया और राहुल गांधी के गले लग गया था।
राहुल गांधी के करीब आते ही सुरक्षाकर्मी और नेता एक्टिव हो गए और उन्हेंने उस व्यक्ति को तुरंत राहुल गांधी के पास से हटा दिया। इस घटना के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे। मुख्य सवाल तो यही है कि इतनी कड़ी सुरक्षा में एक व्यक्ति राहुल गांधी के इतनी नजदीक कैसे पहुंचा। जिस समय ये शख्स राहुल गांधी के नजदीक पहुंचा उस समय पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वारिंग भी राहुल गांधी के साथ यात्रा कर रहे थे। और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर उसे वहां से हटाया। इस घटना के बाद आइजी लॅा एंड आर्ड जीएस ढिल्लो ने कहा कि हम किसी को भी राहुल गांधी के सुरक्षा घेरे में नहीं जाने देते है। फिलहाल हम इस व्यक्ति की पहचान नहीं कर सके है। हमें नहीं पता कि वह व्यक्ति अकेला था कि या किसी परिचित व्यक्ति के साथ आया था ।
जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए जारी की एडवाइजरी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी को जम्मू कश्मीर में प्रवेश करेगी। राहुल गांधी की सुरक्षा के लेकर सुरक्षा एजेसियों ने अहम बैठक की। सुरक्षा एजेसियों ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के घेरे में सिर्फ उनके जाने माने लोगों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी। कश्मीर में राहुल गांधी को कुछ स्थानों पर पैदल यात्रा न करने की सलाह दी गयी है। तथा घाटी में यात्रा के दौरान कुछ स्थानो पर राहुल गांधी को गाड़ी से चलने की सलाह दी गयी है। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल ने भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बताया कि 19 जनवरी को जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश करेगी। लखनपुर से फारुक अब्दुल्ला, पीडी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, सीपीएम नेता युसूफ तारिगामी, शिव सेना नेता संजय राउत उनका स्वागत करेंगे। यात्रा जम्मू के लखनपुर से शुरु होकर कठुआ, हीरा नगर, बनिहाल टनल होते हुए कश्मीर घाटी तक जाएगी। श्रीनगर में 30 जनवरी को विशाल रैली के साथ भारत जोडो यात्रा का समापन होगा।
बता दें कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस दो बार गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख चुकी है। हालांकि, राहुल गांधी की सुरक्षा में लगी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कहना है कि राहुल गांधी ने कई मौकों पर खुद ही दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है।
Read also: अंबाला शहर में चोरों के हौसले हुए बुलंद, शोरूम में सेंध लगाते हुए 9 लाख की चोरी की
राहुल को मिली हुई है जेड प्लस सिक्योरिटी
राहुल की सुरक्षा में एडवांस सिक्योरिटी लायजन, 58 कमांडो, 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड, 6 पीएसओ एक समय में राउंड द क्लॉक, 24 जवान 2 एस्कॉ.जवान 2 एस्कॉर्ट में राउंड द क्लॉक,5 वाचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं। इसके अलावा एक इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर तैनात रहते है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

