Rahul Gandhi Martial Art Video: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को इस साल की शुरुआत में अपनी पूरब से पश्चिम तक की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कैंप में आयोजित मार्शल आर्ट सेशन में से एक का वीडियो शेयर किया और कहा कि जल्द ही “भारत डोजो यात्रा” शुरू होने वाली है।डोजो का मतलब मार्शल आर्ट के लिए ट्रेनिंग हॉल या स्कूल होता है।
राहुल गांधी जी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मार्शल आर्ट के कुछ पल आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर साझा किया जा रहा है. #RahulGandhi @bharatjodo #BharatJodoYatra #earthquake #Telegram pic.twitter.com/21ajO5OvKJ
— Sonu Yadav (@socialist_sonu) August 29, 2024
Read also-ओलंपिक पदक विजेताओं को 3 करोड़ तक का पुरस्कार: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान
वीडियो हुआ वायरल- राहुल गांधी ने वीडियो के साथ एक्स पर कहा, “भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, जब हम हजारों किलोमीटर की यात्रा कर रहे थे, तो हमारे कैंप में हर शाम जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस करना हमारी दिनचर्या थी। फिट रहने के एक सरल तरीके के रूप में शुरू हुई ये प्रैक्टिस जल्द ही कम्युनिटी एक्टिविटी में बदल गई, जिसमें साथ चल रहे लोग और उन शहरों के मार्शल आर्ट सीख रहे युवा साथ आए, जहां हम रुके थे।”
Read also-हाईकोर्ट ने उप-मुख्यमंत्री DK Shivakumar के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में CBI की याचिका की खारिज
सुरक्षित समाज का अंग बनाना है- लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, “हमारा टारगेट इन युवा दिमागों को ‘जेंटल आर्ट’ की सुंदरता से परिचित कराना था, जो ध्यान, जिउ-जित्सु, ऐकिडो समेत कई तकनीकों का बेहतरीन मिक्सचर है। राहुल गांधी”ने कहा, “हमारा मकसद उनके अंदर की हिंसा को सौम्यता में बदलना और उन्हें ज्यादा दयालु और सुरक्षित समाज का अंग बनाना है।”
