(प्रियांशी श्रीवास्तव) : चुनाव का आज दूसरा औऱ अंतिम चरण का मतदान जारी है। जिसके लिए तैयारी भी जोरो शोरो से चल रही थी। जारी वोटिंग के बीच खबर सामने आई है कि पीएम मोदी ने अपना वोट डाल दिया है। पीएम अहमदाबाद मे डालने पहुंचे। बता दे कि पीएम मोदी राणिप के पोलिंग बूथ पर काफी दूर तक पैदल चलकर वोट डालने के लिए गए हुए थे। इस दौरान उन्होनें ने रास्ते में सभी लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया औऱ कई बड़े नेताओं से भी मिले। वोट डालने के बाद पीएम मोदी पैदल ही अपनी ही गाड़ी की तरफ गए और लोगों को अपनी उंगली में लगी स्याही को भी दिखाया।
साथ ही आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटिंग के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, ”इलेक्शन कमीशन को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से काम किया है। पूरे विश्व में भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा बढे, चुनाव आयोग ने इस तरह से चुनाव कराने की भारत में महान परंपरा विकसित की है। मैं लोकतंत्र उत्सव मैं उत्साह के लिए जनता का अभिनंदन करता हूं।
Read also:पांच राज्यों की छह विधानसभा व मैनपुरी लोकसभा का चुनाव आज , जानें कहां कितनी टक्कर
गुजरात विघानसभा सीट अपने आप में देखा जाए तो बेहद ही खास है । लंबे समय से चल रही सियासी सुगबुगहाट के बाद गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है। इस चरण में 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 285 निर्दलीय भी शामिल हैं।दूसरे चरण में 14,975 बूथों पर मतदान होगा, जिसके लिए 1.13 लाख चुनाव कर्मचारियों को दूसरे चरण के चुनाव के लिए तैनात किया गया है। कुल 2.51 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य हैं, जिनमें 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, 18 से 19 वर्ष की आयु के 5.96 लाख मतदाता हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
