दिल्ली : देशभर में लोग जहां तेल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं वही दूसरी और घरेलू गैस ( LPG) ने लोगो की कमर तोड़ दी है इसके अलावा रेलवे ने भी प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में तीन गुना बढ़ोतरी की है यानी की जो टिकट पहले 10 रुपये की मिला करती थी अब 30 रुपये की मिला करेगी । इसके अलावा रेलवे ने लोकल किराए में भी बढ़ोतरी कर दी है यानी की इसमें भी जहां आप 10 रुपये दिया करते थे अब वहां 30 रुपये देंने होंगे ।
गौरतलब है कि कोरोना काल के दरमियान प्लेटफार्म पर यात्रियों को आने की अनुमति थी लेकिन आज से प्लेटफार्म पर उन लोगों को भी आने की अनुमति है जो लोग अपने रिश्तेदार को छोड़ने के लिए प्लेटफार्म पर पहुंचा करते थे लेकिन आपको उसके लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी ।
ALSO READ – अक्षर पटेल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने
बहरहाल किराया बढ़ाए जाने को लेकर रेलवे ने तर्क दिया है कि ऐसा उन्होंने इसलिए किया है ताकि कोरोना से बचाव हो सके, ज्यादा किराया होने की वजह से ज्यादा लोग स्टेशन पर कम आएंगे और भीड़ नही होगी तो कोरोना से बचाव आसान होगा । रेलवे का कहना है कि किराए में बढ़ोतरी रेलवे ने लोगो के हित को ध्यान में रखते हुए की है जो सिर्फ कुछ समय के लिए है ।
बता दें सेंट्रल रेलवे ने भी किराए में पांच गुना बढ़ोतरी की है यानी वहां 10 के बदले 50 रुपये देने होंगे क्योंकि वहां अधिक भीड़ होती है । दिल्ली में यह नियम आज यानी 5 मार्च से लागू हो गया है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

