हरियाणा, (कृष्ण बाली): अम्बाला रेलवे पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को गिरप्तार किया है जो युवाओं को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगते थे। रेलवे पुलिस ने कुछ युवाओं से पैसे लेने आए ठग गिरोह के दो सदस्यों को फार्म लेते रंगे हाथो पकड़ा और उनके खिलाफ मामला दर्ज़ कर गिरोह के मुख्य सरगना को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर रवाना किया। Haryana ki khabre,
दरअसल, रेलवे विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर युवाओं से ठगी कर रहे गिरोह का अंबाला जीआरपी पुलिस ने पर्दाफास किया और गिरोह के दो सदस्यों को काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से तफ्तीश के बाद इनके तीन साथियों का नाम और पता लगाया जा रहा हैं, जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी। वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए अंबाला छावनी जीआरपी थाने के एसएचओ ने बताया कि हमें फोन पर सूचना मिली थी कि इस गिरोह के सदस्य अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर कुछ लोग से पैसे और फार्म लेने आ रहे हैं सूचना के आधार पर हमने अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरोह के दो सदस्यों को काबू किया और उनसे पूछताछ की।
पूछताछ में इन्होंने तीन और साथियों का नाम मनजीत अशोक और अनुराग बताया है, जो कि इस ग्रुप को चलाते हैं। उन्होंने बताया कि इनको गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है और जल्द ही इन को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, काबू किए गए दोनों शख्स युवको से दस्तावेज और पैसे लेने आए थे। बता दें कि, 2 महीने पहले इस गिरोह के लोगों ने रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक 4 युवाओं से अपने अकाउंट में 10-10 हजार रुपए लिए थे, जिसकी रसीद हमें दे दी है। उसके बाद इन लोगों से ₹6 लाख प्रति युवा सौदा किया गया था। एसएचओ ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बाकियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Haryana ki khabre,
वही गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि हम इस मामले में कुछ नहीं जानते हमें तो बस अंबाला में इन युवाओं से दस्तावेज लेने के लिए गिरोह के सरगना अशोक फौजी ने भेजा था। Haryana ki khabre,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.
