Maharashtra में बारिश का कहर जारी, पुणे में 24 घंटे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, IMD ने जारी किया अलर्ट

Pune Rain

Pune Rain : महाराष्ट्र के पुणे में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच गुरुवार को बारिश से जुडी घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।बारिश से शहर के निचले इलाकों में कई घर और कई आवासीय सोसाइटी में पानी भर गया जिसके बाद लोगों को वहां से निकाला जा रहा है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

Read also-Google Maps: OLA से मिल रही चुनौती के बीच गूगल मैप्स ने सेवाओं में किया बड़ा बदलाव

IMD ने जारी किया अलर्ट- भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पुणे जिले के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिले के अधिकतर इलाकों के स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है।पुणे शहर और वेल्हा, मुलशी, भोर तालुका समेत जिलों के अन्य हिस्सों और खडकवासला के साथ कई इलाकों में बुधवार रात से लगातार बारिश हो रही है।

मुंबई और उसके उप-नगरों में गुरुवार को भारी बारिश हुई जिससे कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। इसके चलते यातायात बाधित हुआ और लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित हुई।अधिकारियों ने बताया कि पानी भरे इलाकों में लगातार बारिश के कारण विहार और मोदक सागर झीलें उफान पर हैं।

Read also-Kargil Vijay Diwas: बीकानेर में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में लगी सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी

भारी बारिश के बाद महाराष्ट्र का बुरा हाल- भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में सुबह आठ बजे से शहर और उप-नगरों में मध्यम से भारी वर्षा और कुछ जगहों पर अत्याधिक बारिश होने की संभावना जताई है।एक अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण शहर के औद्योगिक केंद्र से होकर बहने वाली मीठी नदी का जलस्तर 2.5 मीटर तक बढ़ गया है, जबकि इसका खतरे का निशान 4.2 मीटर है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *