Mumbai: मुंबई में बारिश की कहर, ट्रेन और विमान सेवाएं समेत स्कूल हुए बंद

Mumbai

Mumbai: मुंबई सोमवार को महज छह घंटे की जोरदार बारिश में पानी-पानी हो गई है। मध्य रात्रि एक बजे से लेकर सुबह सात बजे तक ही 300 एमएम पानी बरसा है। ये Mumbai की वार्षिक वर्षा का 10 प्रतिशत है। 24 घंटों के दौरान हुई रिकॉर्ड बारिश से लोग परेशान हुए है। कई जगह रेल ट्रैक और सड़कों पर पानी जमा हो गई है। जोरदार बारिश से न केवल सड़क और रेल यातायात बाधित हुआ बल्कि विमान सेवाएं भी प्रभावित हुईं है।

Read Also: Jharkhand: फ्लोर टेस्ट में पास होने के बाद हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार

इसके साथ ही Mumbai एयरपोर्ट पर 50 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं जबकि कई के रूट डायवर्ट किए गए है। भारी बारिश के चलते मुंबई समेत आसपास के जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। आईएमडी ने भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए आज के लिए Mumbai के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है। Mumbaiमें रविवार शाम से ही लगभग सभी एरिया में तेज बारिश हो रही है। इससे निचले इलाकों में पानी भर गया है। रेल पटरियों पर पानी जमा होने के कारण मध्य रेलवे मार्ग पर लोकल ट्रेनों की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं, जबकि बाहरी स्टेशनों की ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं।

Read Also: रूस दौरे पर मॉस्को पहुंचे PM मोदी का हुआ गर्मजोशी से स्वागत, क्या रहेगा कार्यक्रम ?-जानिए

Mumbai में सड़कों पर भी जाम के हालात रहे और कई मार्ग पानी भरने की वजह से पूरी तरह बाधित हो गए। Mumbai हवाई अड्डे पर सोमवार को विमान सेवाएं भी बुरी तरह बाधित हुई। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के प्रवक्ता ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमों को मुंबई के कुर्ला और घाटकोपर इलाकों और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में तैनात किया गया है, जिनमें ठाणे, वसई (पालघर), महाड (रायगढ़), चिपलून (रत्नागिरी), कोल्हापुर, सांगली, सतारा और सिंधुदुर्ग शामिल हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *