Raj Kumar Chabbewal: पंजाब कांग्रेस के नेता और विधायक राज कुमार चब्बेवाल (Raj Kumar Chabbewal) ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। 54 साल के राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि उन्होंने होशियारपुर जिले के चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद छोड़ दिया है। राज कुमार चब्बेवाल एक हफ्ते के अंदर आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले पंजाब के दूसरे कांग्रेस नेता हैं। बस्सी पठाना से कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जी.पी. हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे
राज कुमार चब्बेवाल की लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं शुरू
कांग्रेस विधायक राज कुमार चब्बेवाल को आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में उतार सकती है उनकी आम आदमी पार्टी में शामिल होने के साथ ही उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। उन्हें होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा जा सकता है। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को ही आठ लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।
Read Also :lectoral bonds- चुनावी बॉन्ड में 60 प्रतिशत फंडिंग बीजेपी को मिली है- प्रियंका चतुवेर्दी
कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़कर जानें पर क्या बोले नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अगर लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं तो इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का क्या कसूर है. ये लोग पोस्ट के लिए इधर-उधर जा रहे है। वहीं अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह ही पार्टी में नहीं रहे तो उनकी पत्नी परनीत कौर का क्या है। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं।
कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह JP भी छोड़ चुके है पार्टी
इससे पहले फतेहगढ़ साहिब से पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जेपी भी कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम चुके हैं। 9 मार्च को वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, 14 मार्च को उन्हें फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा का टिकट मिल चुका है
Read Also: CAA पर लगेगी रोक या लागू रहेगा!सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
PTI
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
