सोनम को मिलनी चाहिए सजा, राजा रघुवंशी की मां ने की मांग

Raja Raghuvanshi Murder: Sonam should be punished, Raja Raghuvanshi's mother demanded, uma raghuvanshi statement on sonam raghuvanshi, raja raghuvanshi mother, sonam raghuvanshi affair, sonam raghuvanshi news, Sonam Raghuvanshi found, Sonam Raghuvanshi's affair, Indore couple case, sonam raghuwanshi news hindi, sonam raghuwanshi news, Sonam Raja Raghuwanshi news hindi today- #raghuvanshi, #LatestNews, #SonamRaghuvanshi, #affair, #indore, #couple, #CrimeNews, #police, #MurderCase

Raja Raghuvanshi Murder: मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या कथित रूप से उसकी पत्नी ने कुछ लोगों को सुपारी देकर कराई थी। इस पर राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि अगर सोनम ने ही उसके बेटे की हत्या कराई है तो उसे इस अपराध की सजा मिलनी चाहिए।

Read Also: रंगारेड्डी में पशुओं के अवशेष ले जा रहे वाहन को लेकर झड़प, FIR दर्ज

बता दें, राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, “सोनम की जो फोटो सामने आई है, उसमें वो वही काली टी-शर्ट और पैंट पहने हुए है, जो उसने होटल से निकलते समय पहनी थी। सोनम हमारे घर चार दिन तक रही। हम बार-बार उसके कमरे में नहीं गए, लेकिन वो खाना खाने के लिए हॉल में आती थी। इस दौरान कोई और पुरुष घर नहीं आया। अगर उसी ने ये किया है, तो उसे इसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए।

राजा रघुवंशी की मां ने आगे कहा, अगर सोनम के पिता कह रहे हैं कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए तो जरूर जांच होनी चाहिए। अगर उसने अपराध नहीं किया है, तो हम उस पर क्यों इल्जाम लगाएंगे? मेघालय की डीजीपी आई. नोंगरांग पीटीआई वीडियो को बताया, ‘‘सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन और हमलावरों को रातभर चली तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया गया।’’

Read Also: ठाणे जिले में चलती ट्रेन से गिरकर 4 यात्रियों की मौत, 6 घायल

डीजीपी ने बताया कि एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया, जबकि दो को एसआईटी ने इंदौर से गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है। मेघालय के सोहरा इलाके में छुट्टियां मना रहे राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी 23 मई को लापता हो गए थे। राजा रघुवंशी का शव दो जून को एक खाई में मिला, जबकि उस समय तक उनकी पत्नी की तलाश जारी थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *