Crime News: बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज इलाके में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक परिवार पर फायरिंग की। इस हमले में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई और पिता को पैर में गोली लगी है। पुलिस ने ये जानकारी दी। Crime News:
Read Also: सोनम को मिलनी चाहिए सजा, राजा रघुवंशी की मां ने की मांग
एसपी सिटी अतुलेश झा ने बताया कि ये वारदात आलमगंज पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में अरफाबाद नहर के पास सुबह करीब सवा नौ बजे हुई। उन्होंने बताया, पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई। बताया जा रहा है कि पिता की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि वारदात का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।
Read Also: ठाणे जिले में चलती ट्रेन से गिरकर 4 यात्रियों की मौत, 6 घायल
इससे पहले रविवार 8 जून को पटना के धनरुआ इलाके में जमीन विवाद को लेकर बदमाशों द्वारा कथित तौर पर गोली चलाने से एक सब-इंस्पेक्टर और उसके बेटे समेत तीन लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि घायल एसआई की पहचान मनोज सिंह के रूप में हुई है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।