Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा और बारां जिलों में 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग घटनाओं में छह किशोर पार्वती नदी में डूब गए। इसकी जानकारी पुलिस ने सोमवार 22 सितंबर को दी। कोटा के खातोली इलाके में, चार लड़के – सोनू सुमन, मोहित सुमन, अशफाक और आयुष गुर्जर (सभी 16 से 17 वर्ष के) – सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर छुआरा धाम के पास गहरे पानी में गिर गए।
Read Also: चित्तरंजन पार्क और बंगाली भाषी इलाकों में भव्य दुर्गा पूजा की तैयारियां, दिन-रात काम कर रहे हैं कारीगर
पुलिस उपाधीक्षक (एसपी) शिवन जोशी ने बताया कि आयुष का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) द्वारा शेष तीन की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय इलाके के निवासी किशोर संभवतः छुआरा धाम नामक धार्मिक स्थल पर दर्शन करने गए थे, तभी यह घटना घटी। Rajasthan
Read Also: शारदीय नवरात्रि का आज दूसरा दिन, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
बता दें, रविवार 21 सितंबर की दोपहर को इसी तरह की एक घटना में, बारां जिले के अटरू इलाके में पार्वती नदी पर बने एक पुल के नीचे नहाते समय पांच लड़के तेज़ धारा में बह गए। उनमें से तीन तैरकर सुरक्षित निकल आए, जबकि अटरू कस्बे के खेड़लीगंज निवासी विशाल (17) और सुभान मोहम्मद (13) डूब गए। सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल ने बताया कि सोमवार सुबह उनके शव बरामद कर लिए गए और पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए।
