Rajasthan Accident: राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार सुबह एक वाहन से ईको कार की टक्कर हो गई। इस हादसे छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। आपको बता दें कि ये हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ जब मध्य प्रदेश के देवास जिले के रहने वाले नौ तीर्थयात्री सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर जा रहे थे।पुलिस ने इस हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। Rajasthan Accident
आगे कहा कि इस हादसे में मृतकों की पहचान मदन नायक, मांगीलाल नायक, महेश नायक, राजेश और पुनम के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 16-40 साल के बीच थी। मृतकों में से एक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
Read also- अपनी शक्ल-सूरत से जुड़ी हर चीज से नफरत थी कंगना रनौत,वीडियो शेयर कर किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने कहा कि छह लोगों की मौत हो गई जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार मारुति सुजुकी ईको को टक्कर मार दी।हिंडोली पुलिस थाने के सर्किल इंस्पेक्टर पवन मीणा ने बताया कि ट्रक सड़क के गलत दिशा में मुड़ गया और वैन से टकरा गया।ट्रक की तलाश शुरू कर दी गई है।