( प्रदीप कुमार ), BJP Manifesto – मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को होने वाले चुनावी मुकाबले से पहले बीजेपी ने गुरुवार को राजस्थान का चुनावी घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें कई बड़े चुनावी वादे किए गए हैं।
भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपना चुनावी घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। 75 पन्ने के ‘संकल्प पत्र’ में तमाम वर्गों और क्षेत्रों के लिए संकल्पों पर जोर दिया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में पार्टी के संकल्प पत्र को जारी किया है। इस दौरान मंच पर राजस्थान की राजनीति के कई दिग्गज मौजूद रहे।

इस चुनावी संकल्प पत्र में राजस्थान चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने कई बड़े वादे किए हैं। बीजेपी ने घोषणा पत्र में सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में घरेलू सिलेंडर देने का वादा, अगले पांच वर्षों में प्रदेश के युवाओं को 2.50 लाख सरकारी नौकरी देना और पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए सभी भ्रष्टाचार के मामलों पर श्वेत पत्र लाना शामिल है।
Read Also: Nana Viral Video: लड़के को थप्पड़ मारने वाली घटना पर नाना पाटेकर ने मांगी माफी, कही ये बात ?
इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर पेपर लीक व अन्य घोटालों की जांच के लिए विशेष जांच दल एसआईटी को गठित किया जाएगा। जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि ऐसे मामलों में दोषियों को दंड मिले।
इस मौके पर भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं। संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि पार्टी को घोषणापत्र के लिए करीब एक करोड़ नागरिकों से सुझाव मिले। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी। हालांकि सभी सियासी दल अपनी-अपनी जीत के दावे करने में जुटे हुए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

