Rajasthan New CM: राजस्थान का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर मंगलवार शाम चार बजे होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला होने की पूरी उम्मीद है।बीजेपी के राज्य महासचिव और विधायक भजनलाल शर्मा ने कहा कि बैठक पार्टी के राज्य मुख्यालय में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दो सह-पर्यवेक्षकों – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में होगी।उन्होंने कहा कि सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बैठक में शामिल होने को कहा गया है। बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी।
राजस्थान में नौ दिनों से चल रहा सीएम के नाम पर सस्पेंस आज खत्म हो सकता है। मंगलवार (आज) शाम चार बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है, जिसमें माना जा रहा है कि सीएम फेस का ऐलान कर दिया जाएगा।बैठक से पहले मंगलवार को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर
कई विधायक उनसे मिलने पहुंचे।वसुंधरा राजे के आवास पर विधायक बाबू सिंह राठौड़, कालीचरण सराफ, प्रताप सिंह सिंघवी और गोपाल शर्मा ने उनसे मुलाकात की।
Read also-झारखंड: रांची में सातवें दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि अनिता भदेल और ओम माथुर भी इस रेस में शामिल हैं।बीजेपी ने 199 सीटों पर हुए चुनाव में से 115 सीटें जीतीं।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv Ap
