Rajasthan News: उत्तर भारत में पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। उसका असर राजस्थान में भी पड़ रहा है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।मंगलवार को पूरे सवाई माधोपुर शहर में घना कोहरा छाया रहा। सुबह से ही विजिबिलिटी काफी कम रही।शहर में महज 10 मीटर की विजिबिलिटी से वाहन चलाने वालों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।वाहन चलाने वालों का कहना है कि उन्हें धीमी रफ्तार से और हेडलाइट जलाकर ही गाड़ी चलानी पड़ रही है।कड़ाके की ठंड ने लोगों के रोजमर्रा के काम पर भी असर डाला है।
Read also-बीजेपी सांसद रवि किशन ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर दिया बड़ा बयान
जबरदस्त ठंड की वजह से लोगों के लिए सुबह जल्दी उठना काफी मुश्किल हो रहा है।ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्हें खुद को गर्म रखने के लिए गर्म पेय पदार्थ भी लेने पड़ते हैं।
राम यादव, ड्राइवर:हर तरफ कोहरा पड़ रहा है। एक घंटे में दो घंटे लग रहे हैं। धुंध पड़ रही है बहुत तेज। हमें गाड़ी चलाने में परेशानी आ रही है। निवाई से आ रहा हूं और माधोपुर जा रहा हूं।लाखन, ड्राइवर:हम टोंक से आ रहे हैं। सर, अभी बहुत परेशानी है सर्दी का माहौल बहुत ज्यादा है। टोंक एक घंटे में पहुंचते हैं अभी दो घंटे लग रहे हैं। बहुत धीरे-धीरे चलाना पड़ता है आगे कुछ नहीं दिखता, जो उस समय एक घंटे से दो घंटे लग जाते हैं।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

