Rajasthan school building accident: कांग्रेस ने राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढहने से सात बच्चों की मौत को लेकर BJP की आलोचना की है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। Rajasthan school building accident
ये घटना झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुई। बच्चे सुबह की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हो रहे थे तभी छठी और सातवीं कक्षा की छत ढहने से इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें लगभग 35 बच्चे दब गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह करीब सात बजकर 5 मिनट पर इस हादसे की जानकारी मिली। Rajasthan school building accident
Read Also: Kargil Vijay Diwas: लखनऊ में शहीद कैप्टन मनोज पांडेय की विरासत को जिंदा रखा हुआ है उनका परिवार
हादसे में जान गंवाने वालों में सबसे छोटा बच्चा सिर्फ छह साल का है। राजस्थान के में झालावाड़ जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर पीपलोदी गांव के सरकारी स्कूल में बच्चे सुबह की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हो रहे थे, तभी छठी और सातवीं कक्षा की छत ढह गई और कई बच्चे उसमें दब गए। Rajasthan school building accident
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर हिंदी में लिखे एक पोस्ट में कहा कि राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की मौत बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा, ‘‘जो सरकार शिकायतों के बावजूद हमारे बच्चों के स्कूलों की छतें ठीक नहीं करा सकती, वह देश के भविष्य के लिए ‘‘विकसित भारत’’ के बड़े-बड़े सपने दिखाती
है।’’ Rajasthan school building accident
Read Also: Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी, सेना को बहुत उच्च स्तर की तैयारी रखनी चाहिए – CDS जनरल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “ये बहुत दुःखद और चिंताजनक है कि राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।” राहुल गांधी ने कहा, “मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सरकार ने जर्जर स्कूलों की शिकायतों को नज़रअंदाज़ किया, जिसके कारण इन मासूम बच्चों की जान चली गई। इनमें से ज़्यादातर बच्चे बहुजन समाज के थे – क्या बीजेपी सरकार के लिए उनकी जान की कोई क़ीमत नहीं है?”
उन्होंने कहा, “इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।” कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राजस्थान के झालावाड़ में एक स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की मौत और कई के घायल होने की खबर बेहद दुखद है। उन्होंने कहा, “रिपोर्टों के अनुसार, जर्जर इमारत के संबंध में गंभीर लापरवाही के कारण मासूम बच्चों की जान चली गई। मामले की तुरंत जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।” Rajasthan school building accident
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
