Rajasthan School Gate Collapse: जैसलमेर में स्कूल का दरवाजा गिरने से 6 साल के छात्र की मौत, 1 शिक्षक घायल

Rajasthan School Gate Collapse, Jaisalmer student death, school accident, dilapidated school gate, government school incident, teacher injured, school infrastructure negligence, Jaisalmer, Rajasthan, Pokhran, Poonam Nagar, Jaisalmer government school

Rajasthan School Gate Collapse: राजस्थान के जैसलमेर ज़िले में सोमवार को एक सरकारी स्कूल की इमारत के मुख्य द्वार का एक खंभा गिरने से छह साल के एक छात्र की मौत हो गई और एक शिक्षक घायल हो गया। कुछ ही दिन पहले झालावाड़ ज़िले में एक सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई थी।यह घटना रामगढ़ इलाके के एक सरकारी स्कूल की इमारत में उस समय हुई जब छात्र अपने घरों के लिए निकल रहे थे.Rajasthan School Gate Collapse

Read also- Amla Benefits: कच्चा आंवला, सूखा आंवला या आंवला पाउडर ,जानिए सेहत के लिए कौन है सबसे फायदेमंद?

बच्चों को बचाते हुए घायल हुए शिक्षक अशोक कुमार सोनी ने बताया कि, “जब स्कूल की छुट्टी हो गई थी और बच्चे अपने घर वापस जा रहे थे, तो वे गेट के पास खड़े होकर बच्चों के आने का इंतज़ार कर रहे थे। वहां लगभग 15-20 बच्चे थे और मैंने देखा कि गेट से ईंटें गिर रही थीं और मैं दीवार पकड़ने के लिए दौड़ा।

वह मेरे लिए संभालने के लिए बहुत भारी थी, लेकिन तब तक कई बच्चे वहाँ से भाग गए थे, लेकिन दुर्भाग्य से एक की मौत हो गई क्योंकि वह भाग नहीं सका। मैं भी घायल हो गया। यह घटना राजस्थान के झालावाड़ ज़िले में पिपलोदी सरकारी स्कूल का एक हिस्सा गिरने के तीन दिन बाद हुई, जिसमें सात बच्चों की मौत हो गई थी और 28 घायल हो गए.Rajasthan School Gate Collapse

Read also- Industrial, Production Growth: जून में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि की रफ्तार धीमी, 10 माह के निचले स्तर पर पहुंची

राज्य सरकार ने ऐसे हादसों से बचने के लिए रविवार को कई ज़रूरी उपायों की घोषणा की थी, जिनमें असुरक्षित स्कूल भवनों को बंद करना और गिराना, सभी असुरक्षित ढाँचों की जीआईएस मैपिंग और ढांचागत सुरक्षा की निगरानी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल शामिल है।यह कदम स्कूल के बुनियादी ढांचे की कमज़ोरी, खासकर दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में मानसून के दौरान बढ़ती चिंताओं के बीच उठाया गया है।राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कलेक्टर अपने अपने जिलों के जर्जर स्कूल भवनों की पहचान के लिए राज्यव्यापी सर्वेक्षण करा रहे हैं.Rajasthan School Gate Collapse

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *