जयपुर: राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद से राजपूत समाज में गुस्सा देखने को मिल रहा है। गोगामेड़ी के समर्थकों ने बुधवार को ‘जयपुर बंद’ का आह्वान किया है और मामले में कार्रवाई नहीं होने पर राज्यव्यापी बंद की धमकी दी है। वहीं बीजेपी नेता और राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने इस हत्याकांड मामले में जांच की मांग की है।
बीजेपी नेता और राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्याकांड मामले मे जांच की मांग की है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में उनके घर में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोगामेड़ी के समर्थकों ने अस्पताल के बाहर शिप्रा पथ रोड पर जाम लगा दिया और आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। चूरू, उदयपुर, अलवर और जोधपुर जिलों में भी विरोध प्रदर्शन हुए। गोगामेड़ी के समर्थकों ने बुधवार को ‘जयपुर बंद’ का आह्वान किया है और मामले में कार्रवाई नहीं होने पर राज्यव्यापी बंद की चेतावनी भी दी है।
Read Also: असम के नगांव में जंगली हाथियों ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, धान की फसल को किया बर्बाद
आपको बता दें, राजस्थान के जयपुर से बीते दिन ये बड़ी खबर सामने आई थी कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 17 गोलियों की तड़तड़ाहट से राजस्थान दहल गया। जिसके बाद से तमाम राजपूतों में आक्रोश देखने को मिल रहा है और हत्यारों पर सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई जारी है, जानकारी के मुताबिक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को चार गोलियां मारी गईं।
( PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

