जयपुर में युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई

Rajasthan: Youth Congress protest in Jaipur, scuffle between police and protesters, Jaipur, youth congress demonstration, police, clash between workers, lathi charge, arrest, barricades, mla abhimanyu poonia, water cannon, Jaipur News in Hindi, Latest Jaipur News in Hindi, Jaipur Hindi Samachar, Jaipur, youth congress demonstration, police, Clash between workers, lathi charge, arrest, Chief Minister's residence, barricades, MLA Abhimanyu Poonia, water cannon, #jaipur, #jaipurcity, #Congress, #CongressParty, #policeman, #LatestNews, #CrimeNews, #MLA

Rajasthan: राजस्थान के जयपुर में भारतीय युवा कांग्रेस की राज्य इकाई ने शनिवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के आवास पर तैनात पुलिस बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई भी हुई।

Read Also: PM मोदी दो दिन की यात्रा पर पहुंचे कुवैत, सालों पहले इस प्रधानमंत्री ने की थी कुवैत की यात्रा

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी सरकार ने युवाओं से रोजगार देने के जो वादे किए थे, उनको पूरा नहीं किया। ये विरोध प्रदर्शन युवाओं को रोजगार देने समेत बीजेपी सरकार के किए गए अधूरे वादों को लेकर किया गया।

Read Also: सर्दियों में ठंडे पानी से नहाना कैसे हो सकता है जानलेवा साबित, जानिए इसके पीछे का कारण ?

प्रदर्शनकारियों ने शहीद स्मारक से सीएम भजन लाल शर्मा के आवास तक मार्च किया। इसको रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन लाठीचार्ज भी किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *