(प्रदीप कुमार )- नई दिल्ली । तेलंगाना के आईटी एवं शहरी विकास मंत्री के टी रामाराव ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के लिए रक्षा विभाग से 94. 20 एकड़ भूमि की मांग की। उन्होने कहा कि एलिवेटेड कारिडोर की लंबाई 18. 400 किलोमीटर है, जिसमें 11.12 किलोमीटर एलिवेटेड कारिडोर है। 11. 30 किलोमीटर सड़क के लिए रक्षा भूमि की जरूरत है। साथ ही नागपुर राजमार्ग पर एलिवेटेड कारिडोर बनाने हेतु अतिरिक्त भूमि की मांग रक्षा विभाग से की है।
मंत्री केटीआर ने कहा कि हम नौ साल से तेलंगाना के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मदद करने की मांग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री से लेकर पांच रक्षा मंत्री तक मिलकर मांग की है लेकिन अबतक केंद्र से कोई मदद नहीं मिली है। भले ही आप योगदान न दें, कृपया विकास की राह में रुकावट न बनें। उत्तर प्रदेश के करीब दस छोटे शहरों को मेट्रो देने वाली केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि वह हैदराबाद में मेट्रो में सहयोग क्यों नहीं करना चाहती। किशन रेड्डी को बताना चाहिए कि जब हैदराबाद में बाढ़ आई तो केंद्र ने सहयोग क्यों नहीं किया, गुजरात या अन्य भाजपा राज्यों को फंड क्यों दिया।
Read also –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर राजकीय रात्रिभोज के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन का आभार जताया
केटीआर ने कहा कि राजीव हाईवे तेलंगाना राज्य के लिए महत्वपूर्ण परियोजना है। हम रक्षा विभाग से स्काईवेज़ के निर्माण के लिए जमीन की मांग कर रहे हैं। हमें पाटनी सेंटर में 56 एकड़ जमीन चाहिए। हमें बताया गया कि हम इसके लिए पर्याप्त जमीन देंगे। इसका डीपीआर तैयार हो चुका है। जैसे ही हमें अनुमति मिलेगी तो परियोजना पर काम शुरू कर देंगे। मेहदीपट्टनम में स्काई वॉक के लिए आधा एकड़ रक्षा भूमि का अधिग्रहण किया गया। हैदराबाद की लिंक सड़कों के गलियारे में रक्षा विभाग की भूमि की आवश्यकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

