Rajya Sabha Election 2024 :लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा की 15 सीटों के लिए उत्तर प्रदेश कोटे की 10, कर्नाटक में चार और हिमाचल प्रदेश की एक सीट के लिए मतदान जारी है।वोटिंग आज सुबह सुबह नौ से शाम चार बजे तक चलेगी।राज्यसभा (Rajya Sabha Chunav) की 15 सीटों के लिए आज यानी कि 27 फरवरी को वोटिंग की जा रही है।तीन राज्यों हिमाचल प्रदेश , कर्नाटका, उत्तर प्रदेश,की सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और सपा के बीच कड़ा मुकाबला जारी है।
राज्यसभा चुनाव में बढ़ी सपा की मुश्किलें
राज्यसभा चुनाव में विपक्षी विधायकों को क्रॉस किए जाने की पूरी संभावना है। ऐसा बताया जा रहा है कि बीजेपी को राष्ट्रीय लोकदल (RLD) से अतिरिक्त वोट मिलने की उम्मीद है. यूपी में 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार उतारकर बीजेपी ने सपा की मुश्किलें और बढ़ा दी है।
सपा ने बनाया इन्हें बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
राज्यसभा चुनाव के लिए सपा ने पूर्व सांसद जया बच्चन, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आलोक रंजन और दलित नेता रामजी लाल सुमन को मैदान में उतारा है. इससे उनकी सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने वोटिंग न करने का फैसला लिया है। ऐसे में सपा की मुश्किलें बढ़ सकती है।पल्लवी पटेल ने कहा कि वह मतदान नहीं करेंगी क्योंकि वह जया बच्चन और आलोक को चुनावी मैदान में उतारने के फैसले से सहमत नहीं थी।
Read also-Ayodhya: ज्ञानवापी मामले पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर अयोध्या के संतों ने दी प्रतिक्रिया
यह भी जानें
राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए 37 विधायकों के वोटों की जरूरत होती है.बीजेपी नेताओं का दावा है कि सपा के करीब 10 विधायक उनके संपर्क में हैं। कर्नाटक की चार सीटों में से तीन पर कांग्रेस के लिए जीत आसान थी, लेकिन बीजेपी-JDS के दूसरे उम्मीदवार उतारे जाने से स्थिति बिगड़ गई है. अगर चार उम्मीदवार होते हर एक को जीतने के लिए 45 सीटों की जरूरत होती है।
बीजेपी ने बनाया इन्हें बनाया राज्यसभा…
राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, वरिष्ठ नेता अमरपाल मौर्य, पूर्व मंत्री संगीता बलवंत (बिंद) सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक साधना सिंह और आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन को मैदान में उतारा है.पार्टी के आठवें उम्मीदवार सपा के पूर्व सदस्य संजय सेठ हैं.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

