Rakul Preet Singh:बॉलीवुड अदाकारा रकुल प्रीत सिंह, मृणाल ठाकुर और अभिनेता चंकी पांडे मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए।रकुल प्रीत सिंह ने ग्रे-ब्लू हुडी और ब्लू वाइड-लेग डेनिम ट्राउजर पहना था। उन्होंने गुलाबी टोपी, सफेद स्नीकर्स और नीले एविएटर शेड्स के साथ अपने लुक को और भी निखारा।काम की बात करें तो रकुल प्रीत को मुदस्सर द्वारा निर्देशित हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “मेरे हसबैंड की बीवी” में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ देखा गया था।Rakul Preet Singh
Read also- Parliament News: संसद में जारी है सियासी घमासान, SIR के मुद्दे पर विपक्ष ने किया प्रदर्शन
वो जल्द ही अंशुल शर्मा की हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “दे दे प्यार दे 2” में नजर आएंगी।मृणाल ठाकुर ने गुलाबी फ्लोरल प्रिंट वाली कुर्ती, सफेद पलाजो के साथ भूरे रंग के फ्लैट्स पहने थे। उन्होंने काला शोल्डर बैग भी कैरी किया हुआ था।अभिनेता चंकी पांडे ने मल्टी-कलर प्रिंटेड शर्ट और सफेद ट्राउजर के साथ काली टोपी और नीले लोफर्स पहने थे।Rakul Preet Singh
Read also- Crime News: कलियुग में ममता फिर हुईं शर्मसार, बेटे ने मां- बाप को उतारा मौत के घाट
मृणाल ठाकुर और चंकी पांडे जल्द ही कॉमेडी फिल्म “सन ऑफ सरदार 2” में अजय देवगन, रवि किशन और संजय मिश्रा के साथ लीड रोल में नज़र आएंगे।विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।Rakul Preet Singh