Ayodhya Ki Holi:राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपनी पहली होली के लिए अयोध्या सजकर तैयार है। राम लला के साथ होली मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम नगरी पहुंच रहे हैं।सोमवार को होली के दिन राम मंदिर में पुजारी राम लला की खास पूजा करेंगे और उन्हें गुलाल लगाएंगे।बाद में भक्त उसी गुलाल से होली खेलेंगे। राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने रविवार को पीटीआई वीडियो को बताया कि होली उत्सव पांच घंटे तक चलेगा।राम लला के लिए चमकीला गुलाबी ‘गुलाल’ कचनार के फूलों से बनाया गया है। भक्तों का मानना है कि त्रेता युग में कचनार अयोध्या का ‘स्टेट ट्री’ था।राम लला पर लगाया जाने वाला गुलाल वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-एनबीआरआई) की एक टीम की तरफ से तैयार किया गया है।
होली को लेकर श्रद्धालु मे दिखा खासा उत्साह…
होली को लेकर राम लला के दर्शन करने आए श्रद्धालु ने कहा मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकती था कि मैं राम मंदिर के परिसर में होली मनाऊंगी। होली पर मैं अयोध्या के लोगों के साथ उत्सव मनाऊंगी। होली रंगों, खुशी और शांति का त्योहार है। मुझे बहुत खुशी है।”मुझे बहुत खुशी हुई, परमानंद की अनुभूति हुई। मैं बनारस से हूं और यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है।”
Read also-मध्य प्रदेश के मंत्री प्रह्लाद पटेल ने उज्जैन महाकाल मंदिर हादसे पर दुख जताया-कही ये बात
राम लला की मूर्ति को फूलों से सजाया गया…
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
