Indore Fire News: मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को एक शॉपिंग मॉल में आग लगने से करीब दो करोड़ रुपये के कपड़े जलकर खाक हो गए। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।अग्निशमन विभाग के सहायक उप-निरीक्षक सुशील कुमार दुबे ने पीटीआई वीडियो को बताया कि शहर के देवास नाका स्थित चार मंजिला शॉपिंग मॉल के बेसमेंट और पहली मंजिल में लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ।
Read also-Economy: अर्थव्यवस्था को फिर लगा झटका, दिसंबर में निर्यात एक फीसदी घटकर 38.01 अरब डॉलर पर पहुंचा
व्यावसायिक इमारत धुएं से भर गई।दुबे ने बताया कि आग ने करीब दो करोड़ रुपये के महंगे कपड़ों से भरी एक दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।उन्होंने बताया कि दुकान तीन महीने पहले ही खुली थी।अधिकारी ने बताया कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो।
Read also-Politics: कर्नाटक में फिर गरमाया जाति जनगणना का मुद्दा, गृह मंत्री परमेश्वर ने दिया बड़ा बयान
सुशील कुमार दुबे, सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई), अग्निशमन विभाग: ये महिंद्रा शो-रूम के पास अपोलो हाई स्ट्रीट रियल रेबिड शो रूम में आग लगी। इन्होंने तीन महीने पहले ही खोली थी। इसमें सुनने को ऐसा मिला है कि शायद ऐसा लग रहा है कि शॉट सर्किट से फायर हुआ है ये। इसके मालिक शायद अक्षय मिश्रा हैं लेकिन बता रहे हैं कि और भी कुछ लोग इसमें जुड़े हुए हैं।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter