Ram Mandir Update : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोमवार को कहा कि मंदिर निर्माण सबंधी सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं।ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा कि सभी श्रीरामभक्तों को ये जानकारी देते हुए हर्ष हो रहा है कि मंदिर निर्माण सबंधी सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं.ट्रस्ट ने कहा कि मुख्य मंदिर, परकोटा के छह मंदिर भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, सूर्यदेव, देवी भगवती, देवी अन्नपूर्णा और शेषावतार मंदिर भी पूर्ण हो चुके हैं और इन पर ध्वजदण्ड और कलश स्थापित हो चुके हैं। Ram Mandir Update Ram Mandir Update Ram Mandir Update Ram Mandir Update
Read also- Chiranjeevi DeepFake Video : तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी के अश्लील ‘डीपफेक’ वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
पोस्ट में कहा कि इसके अतिरिक्त सप्त मण्डप अर्थात् महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, शबरी और ऋषि पत्नी अहिल्या मंदिरों का भी निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसमें कहा गया है, “संत तुलसीदास मंदिर भी पूर्ण हो चुका है और जटायु और गिलहरी की प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी हैं। ट्रस्ट ने कहा कि जिन कार्यों का सीधा सम्बन्ध दर्शनार्थियों की सुविधा या व्यवस्था से है, वे सभी कार्य पूरे किये जा चुके हैं।Ram Mandir Update
Read also- Ranji Trophy 2025 : शाहबाज अहमद की शानदार गेंदबाजी, बंगाल ने गुजरात को 167 रनों पर समेटा
इसमें कहा कि मानचित्र के अनुसार सड़कें और फ्लोरिंग पर पत्थर लगाने का कार्य निर्धारित कंपनी के जरिए और भूमि सौन्दर्य, हरियाली और ‘लैंड स्केपिंग’ कार्य सहित 10 एकड़ में पंचवटी का निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है।ट्रस्ट ने कहा कि फिलहाल वही निर्माण कार्य जारी हैं, जिनका संबंध जनता से नहीं है, जैसे 3.5 किलोमीटर लम्बी चारदीवारी, ट्रस्ट कार्यालय, अतिथि गृह व सभागार आदि के कार्य हैं।
