देश में कहीं नहीं हुआ रमजान के चांद का दीदार, रविवार को होगा पहला रोजा

Ramadan: The moon of Ramadan was not seen anywhere in the country, the first fast will be on Sunday, Ramzan Mubarak, time of Sehri and Iftari, moon not seen in Lucknow, Ramzan moon, month-e-Ramzan, first Roza, Taraweeh prayers, Ramzan Mubarak, time of Sehri and Iftari, moon not seen in Lucknow, Ramzan moon, month-e-Ramzan, first Roza, Taraweeh prayers

Ramadan: दिल्ली समेत देश के किसी भी हिस्से में शुक्रवार 31 फरवरी को इस्लाम के मुकद्दस महीने रमजान का चांद नज़र नहीं आया है और पहला रोज़ा दो मार्च (रविवार) को होगा।

Read Also: खराब मौसम के कारण जम्मू-कश्मीर में स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां बढ़ा दी गई

चांदनी चौक में फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने पीटीआई को बताया कि दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही बादल छाए हुए थे जिस वजह से यहां तो चांद नजर नहीं आया। उन्होंने कहा कि गुजरात, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई जगहों पर संपर्क साधा गया, लेकिन चांद दिखने की कहीं से भी पुष्टि नहीं हुई। अहमद ने कहा कि आम तौर पर गुजरात के कच्छ के इलाके में चांद नजर आ जाता है, लेकिन वहां से भी रमज़ान का चांद दिखने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि लिहाज़ा ये तय किया गया है कि पहला रोज़ा दो मार्च यानी रविवार को होगा।

इस्लाम में एक महीना 29 या 30 दिन का होता है। महीने के दिनों की संख्या चांद दिखने पर निर्भर करती है। अहमद ने कहा कि शनिवार को इस्लामी कलेंडर के आठवें महीने ‘शाबान’ की 30 तारीख है। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद शाबान बुखारी ने कहा कि आज रमज़ान-उल-मुबारक का चांद नज़र नहीं आया है। लिहाज़ा ऐलान किया जाता है कि दो मार्च 2025 को पहला रोज़ा होगा। मुस्लिम संगठन इमारत-ए-शरिया हिंद ने एक बयान में बताया कि दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में चांद नहीं दिखा जिसके बाद देश के विभिन्न स्थानों से भी संपर्क किया गया, लेकिन कहीं से भी चांद दिखने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई।

Read Also: PM मोदी कृषि, ग्रामीण समृद्धि पर बजट के बाद वेबिनार को संबोधित करेंगे

रमजान का चांद दिखने के बाद अगले दिन से पवित्र महीने का आगाज हो जाता है और अगले 30 दिन तक मुसलमान सूरज निकलने से लेकर सूर्यास्त तक न कुछ खाते हैं और न पीते हैं और ज्यादा से ज्यादा वक्त अल्लाह की इबादत में लगाते हैं। साथ में शाम में मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है जिसे ‘तराहवी’ कहा जाता है। इस नमाज में पूरे कुरान का पाठ किया जाता है। रमज़ान की समयसारणी के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को पहले रोज़े की सेहरी (सूरज निकलने से पहले खाना-पीना) का वक्त सुबह 5.28 बजे खत्म होगा और इफ्तार (रोजा खोलना) का वक्त शाम छह बजकर 21 मिनट पर है। मुफ्ती मुकर्रम ने मुस्लिम समुदाय से रमज़ान के महीने में इबादत करने और देश की 140 करोड़ आवाम की भलाई के लिए ज्यादा से ज्यादा दुआ करने की अपील की है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *