Ramdas Athawale– रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में अपनी पार्टी के लिए दो सीटों की मांग की हैं। साथ ही उन्होंने स्वयं महाराष्ट्र की शिरडी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। आठवले ने कहा कि इसके लिए जरूरी हुआ तो वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी बात करेंगे। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री आठवले ने पीटीआई वीडियो को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैंने 2009 का लोकसभा चुनाव महाराष्ट्र के शिरडी से लड़ा था, हालांकि पराजित हुआ था। मेरी इच्छा है कि अगला लोकसभा चुनाव (2024) मैं शिरडी सीट से लड़ूं।
आरपीआई नेता ने कहा कि वो इस बारे में एक बार बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से बात कर चुके हैं। इस बारे में अमित शाह से भी बात करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो वो पीएम मोदी से भी बात करेंगे। मराठा आरक्षण के मुद्दे पर आठवले ने कहा कि किसी तरह का विवाद ठीक नहीं है और उनकी पार्टी का मानना है कि तमिलनाडु की तर्ज पर अलग श्रेणी बनाकर महाराष्ट्र में भी मराठा समाज को आरक्षण दिया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरी पार्टी (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) का मत है कि मराठा समाज के गरीब लोगों को न्याय मिले, लेकिन ऐसा करते समय अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को नुकसान नहीं होना चाहिए।
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के बीजेपी के महाराष्ट्र में 26 सीटों पर चुनाव लड़ने और बाद में अपने बयान से पीछे हटते हुए गठबंधन के सहयोगियों के साथ चर्चा करके सीटें तय करने संबंधी टिप्पणी पर आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना-राकांपा गठबंधन में कोई तानातनी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार के बीच संबंध काफी अच्छे हैं। वहीं दलों के आधार पर सीटों के बारे में चर्चा हो जायेगी।
Read also-सिल्क्यारा सुरंग हादसा: सभी मजदूरों के सुरक्षित बाहर आने पर पीएम मोदी ने जताई खुशी
जातीय सर्वेक्षण को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं कुछ अन्य नेताओं के बयानों पर एक सवाल के जवाब में आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी की मांग है कि सभी जातियों की गणना होनी चाहिए ताकि हर जाति को उसके प्रतिशत के हिसाब से लाभ मिल सकें। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब 60 साल तक उनकी पार्टी की सरकार थी तब जातिगणना क्यों नहीं करायी गयी?
पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बारे में उन्होंने दावा किया कि इन पांच राज्यों में तीन (राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़) में बीजेपी की जीत निश्चित है और तेलंगाना में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरेगी और सरकार बनायेगी। आगामी लोकसभा चुनाव और विपक्षी इंडिया गठबंधन की संभावनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में हर दल में प्रधानमंत्री पद का एक उम्मीदवार है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। आठवले ने दावा किया कि 2024 में नरेन्द्र मोदी अच्छे आंकड़ों के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। हमें (राजग) 325 से 350 सीटें मिलेंगी।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री मोदी को युगपुरूष बताया था इस पर आठवले ने कहा कि आज मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी अन्य प्रधानमंत्री की तुलना में उन्होंने काफी सक्रियता से काम किया है और उनकी योजनाओं का समाज के सभी वर्गो, धर्मो के लोगों को लाभ मिला है और वह संविधान एवं बाबा साहब आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर काम कर रहे हैं।
PTI
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
