कांग्रेस के नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एक दिन का अनशन रखेंगे। अनशन 11 अप्रैल को जयपुर के शहीद स्मारक पर रखेंगे। गहलोत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं करने के विरोध में रखेंगे अनशन। सचिन पायलट ने कहा कि 11 अप्रैल को महान समाज सुधारक महात्मा ज्योबिता फूल की जयंती पर जयपुर के शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन रखेंगे। इस बात को कहने के लिए कि भ्रष्टाचार पर हमारी सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। इस बारे में मैने जिला प्रशासन को सूचित कराने के लिए प्रमाण देना जरुरी है। इसलिए अनशन रखूंगा।
पायलट ने राजधानी जयपुर में मीडिया से बात करते हुए इशारों में सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा। मीडिया से बात चीत करने के दौराम ही उन्होंने मीडिया को गहलोत के बयान भी दिखाए। और कहा वसुंधरा पर एक्शन नहीं लिया, लोग सोचेंगे मिलीभगत तो नहीं है। पायलट ने कहा कि 2023 में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी और हम चुनाव हार गए थे। उस वक्त सरकार का नीतियों के अधार पर विरोध किया।
Read Also –रामलला का दर्शन करने पहुंचे एकनाथ शिंदे, संजय राउत ने साधा निशाना
वसुंधरा सरकार में भ्रष्टाचार हुए। हम लोग भ्रष्टाचार के प्रकरण सामने आए। वसुंधरा सरकार पर हमने जो आरोप लगाए थे। हमने जनता से वादा था। भाजपा के शासन में करप्शन के मुद्दे आए है। प्रभावशाली तरीके से, निष्पक्ष तरीके से जांच कराएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

