सत्ता में बैठे लोगों से सच बोलने का साहस रखते थे रतन टाटा- पूर्व PM मनमोहन सिंह

Ratan Tata: Ratan Tata had the courage to speak the truth to the people in power - Former PM Manmohan Singh, Manmohan Singh, Ratan Tata Tribute, Indian Industry, Leadership, Humanity, Condolences, Prayer meeting, Tata Chief N Chandrasekaran, #ManmohanSingh, #ratantata, #ratantataji, #prayers, #Chief, #NChandrasekaran, #humanity, #industry

Ratan Tata: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर गुरुवार यानी की आज 10 अक्टूबर को दुख जताया और कहा कि वो सत्ता में बैठे लोगों के सामने सच बोलने का साहस रखते थे। मनमोहन सिंह ने टाटा समूह के प्रमुख एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर संवेदना प्रकट की।

Read Also: न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का फुलटाइम कप्तान बने टॉम लाथम, बोले- भारत दौरे के लिए अपने तरीके से तैयार कर सकूंगा टीम

बता दें, टाटा समूह के पूर्व प्रमुख रतन टाटा ने बुधवार रात मुंबई में अंतिम सांस ली। वे 86 साल के थे। मनमोहन सिंह ने पत्र में कहा, भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा जी के निधन से गहरा दुख हुआ। वे कारोबार जगत के एक आदर्श व्यक्तित्व से कहीं ज्यादा थे। उन्होंने कहा, उनमें सत्ता में बैठे लोगों से सच बोलने का साहस था। मेरे पास कई मौकों पर उनके साथ बहुत करीब से काम करने की सुखद यादें हैं। पूर्व प्रधानमंत्री का कहना था कि मैं इस दुखद घड़ी में अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *