साइबर सिटी गुरुग्राम के बंधवाड़ी गांव में द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के संस्थापक रवि कालरा को जल्द पदम श्री 2021 अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा । गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर अमित खत्री ने एक पत्र के माध्यम से यह संदेश समाजसेवी रवि कालरा को दिया है ।
बता दें कि देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पद्मश्री 2021 अवार्ड से जल्द उन शख्शियत को सम्मानित करेंगे जिन्होंने अपने जीवन मे समाजसेवा के तौर पर अच्छा कार्य किया है । वहीं समाजसेवी रवि कालरा भी उनमें से एक हैं, जो अपने जीवन मे अभी तक छह हजार लावारिश लाशों का दाह संस्कार कर चुके हैं । वे अपनी संस्था द्वारा 65 हज़ार से ज्यादा लोगों को रेसक्यू कर उनकी सेवा कर रहे है ।
आपने फिल्मों में जरूर देखा होगा कि बच्चे पढ़ लिखकर अपने माता पिता को छोड़ देते है लेकिन यह सच्चाई आपको गुरुग्राम के बंधवाड़ी गांव में देखने को मिलेगी। जहां बंधवाड़ी गांव में द अर्थ सेवियर्स फाऊंडेशन में आईएफएस ऑफिसर , जज , सिविल इंजीनियर , उद्योगपति रह रहे हैं। जबकि उनके बच्चे विदेशों में रहते हैं इन सभी की सेवा का जिम्मा रवि कालरा संभाल रहे हैं।
Also Read- हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन
वहीं इस संस्था में पिछले 4 साल से रह रहे सिविल इंजीनियर ईश्वर चंद्र गुप्ता का कहना है कि उनके दो बच्चे हैं जो कि बड़े बिजनसमेन है । छोटे बेटे ने उन्हें घर से निकाल दिया है । उसके बाद से वह इसी संस्था में रह रहे है इतना ही नही इस संस्था में उद्योगपति जज ,आईएफएस ऑफिसर भी रह चुके है फिलहाल इस संस्था में 550 बेसहारा लोग रहते है जिनकी सेवा रवि कालरा कर रहे हैं । इस संस्था में आए लोगो का भी कहना है कि इस जीवन मे लोग अपने माँ बाप की सेवा नही कर सकते है लेकिन रवि कालरा एक ऐसे शख्श है जिन्होंने यह जिम्मा उठाया हुआ है ।
इस संस्था में बेसहारा ,मंद बुद्धि , असहाय बुजुर्ग ,लाचार , मानसिक रूप से बीमार ,घर से निकाले हुए वृद्ध व्यक्ति या ऐसे व्यक्ति जिन्हें कीड़े पड़े हो या वह लाईलाज बीमारियों से ग्रस्त होते हैं। उन्हें रहना खाना ,दवाइयां व रोजमर्रा की सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराते हैं । यह संस्था सरकार के सहयोग से नहीं बल्कि जनता के सहयोग से चल रही है । वहीं समाजसेवी रवि कालरा ने कहा कि पदम श्री अवार्ड मिलने से और ज्यादा समाजसेवा करने का हौसला बढ़ेगा और इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

