RBI ने रेपो दर में किया बड़ा बदलाव, अब 5.5% पर पहुंची दर, जानें क्या होगा असर

RBI Repo Rate: RBI made a big change in the repo rate, now the rate has reached 5.5%, know what will be the effect, #RepoRate, #RBI, RBI cuts repo rate, repo rate, repo rate news, latest repo rate, Central bank cuts repo rate, Repo rate lowered by 25 basis points, governor Sanjay Malhotra, RBI, RBI cuts Repo Rate after 5 years, repo rate cut, monetary policy, MPC, RBI Governor Sanjay Malhotra, Sanjay Malhotra, EMI reduction, home loans, interest rates, banking sector, consumer loans, financial markets, budget relief- #RBI, #LatestNews, #RepoRate, #loan, #financialmarkets, #Governor

RBI Repo Rate: महंगाई दर में नरमी के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार यानी की आज 6 जून को घरेलू अर्थव्यवस्था को गति देने के मकसद से प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.5 प्रतिशत घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया है। वैश्विक स्तर पर जारी अनिश्चितता के बीच केंद्रीय बैंक ने ये कदम उठाया है।

Read Also: अयोध्या में राम दरबार को जनता के लिए खोलने की तारीख पर ट्रस्ट शनिवार को करेगा फैसला

बता दें, द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की छह सदस्यीय समिति ने रेपो दर 0.50 प्रतिशत कटौती करने का निर्णय किया है। रेपो वे ब्याज दर है, जिस पर वाणिज्यिक बैंक अपनी तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं। आरबीआई मुद्रास्फीति को काबू में रखने के लिए इस दर का उपयोग करता है। रेपो दर में कमी करने का मतलब है कि मकान समेत अलग-अलग कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में कमी आ सकती है।

Read Also: साबरमती तट पर स्वच्छता का संकल्प, विश्व पर्यावरण दिवस पर 5,000 से अधिक स्वयंसेवकों की भागीदारी

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने इससे पहले इस साल फरवरी और अप्रैल की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.25-0.25 प्रतिशत की कटौती की थी। एमपीसी में आरबीआई के तीन सदस्य और सरकार द्वारा नियुक्त तीन बाहरी सदस्य शामिल हैं। इसके साथ, आरबीआई ने 2025-26 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। वहीं चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को चार प्रतिशत से घटाकर 3.7 कर दिया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *