Rcb vs srh: (आकाश शर्मा) IPL 2023 RCB vs SRH का रोमांचक मुकाबला 18 मई को राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। विराट कोहली के शानदार शतक के दम पर रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने सनराजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद आरसीबी की प्लेऑफ की उम्मीद बढ गई। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 186 रन बनाए।
हैदराबाद टीम तरफ से हेनरिक ने 104 रनो की शानदार पारी खेली । वही आरसीबी की तरफ से क्रीज पर आते ही कोहली और फाक डुप्लेसी की जोडी ने कमाल कर दिया। दोनों पहले विकेट के लिए 172 रनो की साझेदारी की । इस जीत के बाद के बाद आरसीबी का स्कोर आईपीएल लीग टेबल में 14 हो गया।
Read also –काली करतूतों की काली कमाई ऐसे ठिकाने लगाती थी शाइस्ता परवीन, अतीक के वकील ने उगला राज
IPL में आरसीबी ने प्ले ऑफ की रेस की शुरुआत…….
हैदराबाद की हार के बाद आरसीबी 13 मैंचो की के बाद 14 अंक हो गए । टीम अब पॉइट्स टेबल में मुबंई इंडियन से बेहतर रन रैट होने से सीधा चौथा स्थान पर पहुंच गई । आरसीबी को क्वालीफाई करने के लिए आपना आखिरी मुकाबला क्वालीफाई कर चुकी गुजरात जांइटस होगा । मुकाबला 21 मई को खेलना हैं , जो इस सीजन का आखिरी मुकाबला हैं।
Rcb vs srh
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
