Reasi Terror Attack :जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी जिले में बस पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को ये जानकारी दी।प्रवक्ता ने बताया कि सिन्हा ने घायलों को भी 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
Read also-Bollywood News: पाकिस्तान भी है नसीरुद्दीन शाह और जॉनी लीवर की एक्टिंग का मुरीद-जानें पूरी कहानी
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों की एक बस पर गोलीबारी की, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य लोग घायल हो गए।बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा के माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी और इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास हमला किया गया और 53 सीट वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई।प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावित लोगों को सभी जरूरी मदद देने के लिए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया है।उन्होंने बताया कि आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार अपराधियों को पकड़ने की कोशिश जारी हैं।
Read also-संजीवनी जाधव ने विश्व में बढ़ाया भारत का मान, पूरी दुनिया कर रही सम्मान -जानें पूरी कहानी
”बता दें, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिर गई।इस घटना में अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है और 43 लोग घायल हो गए हैं।
अधिकारियों ने जानकारी दी।अधिकारियों ने कहा कि शिव खोरी मंदिर जा रही तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ।उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू किया गया और पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों के अलावा दूसरे सुरक्षाबल भी मौके पर पहुंचे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
