Red Fort Blast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली विस्फोट के सभी षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। इस विस्फोट में 12 लोग मारे गए हैं।PM ने भूटान में चांगलिमिथांग उत्सव मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोमवार को दिल्ली में हुए ‘‘भयावह’’ विस्फोट ने सभी को स्तब्ध कर दिया।Red Fort Blast
Read also- Delhi Blast News : लाल किले के पास हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हुई
उन्होंने कहा कि मैं विस्फोट से प्रभावित लोगों की पीड़ा समझता हूं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज पूरा देश पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है।PM ने कहा कि इस विस्फोट के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।’’ मोदी ने कहा कि उन्होंने विस्फोट की जांच से जुड़ी विभिन्न एजेंसियों और लोगों के साथ सोमवार रातभर बैठक की। हमारी एजेंसियां साजिश की तह तक जाएंगी और किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।Red Fort Blast
Read also- Faridabad Terrorist Arrest : फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, पुलिस तलाशी में जुटी
दिल्ली पुलिस ने सोमवार रात बताया कि विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।उसने मंगलवार को बताया कि तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। PM मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को भूटान पहुंचे, जहां वह हिमालयी देश के चतुर्थ नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल होंगे।
