Red Fort Blast: लाल किले के पास हुए कार धमाके को अब चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन घटनास्थल और उसके आसपास सुरक्षा एजेंसियों की जांच लगातार जारी रही। दिल्ली पुलिस से लेकर K-9 बॉम्ब स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की कई टीमें इलाके के चप्पे-चप्पे की बारीकी से तलाशी में जुटी रहीं।
बीते दिनों ओल्ड लाजपत राय मार्केट के कुछ हिस्सों से धमाके के बाद प्रभावित मानव अंगों के अवशेष भी मिले थे, जिसके बाद आज भी बड़े स्तर पर निरीक्षण अभियान चलाया गया। Red Fort Blast
Read Also: Anta Bypoll Results: राजस्थान उप-चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत, BJP उम्मीदवार मोरपाल सुमन की हराया
धमाके के बाद पांचवें दिन भी दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल के करीब सघन जांच जारी रखी। ओल्ड लाजपत राय मार्केट, जो सोमवार से बंद थी, वहां दिल्ली बॉम्ब स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और K-9 यूनिट की टीमें आधुनिक उपकरणों के साथ पहुंचीं। सुरक्षा एजेंसियों ने दुकान-दर-दुकान जाकर तलाशी ली ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु को वक्त रहते बरामद किया जा सके। पूरे इलाके में सुरक्षा कर्मियों की लगातार पैनी नजर बनी रही। Red Fort Blast
नवंबर को लाल किले के पास हुए कार धमाके के बाद से आस-पास की दुकानें अभी भी अगले आदेश तक बंद रखी गई हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने मार्केट और आसपास के क्षेत्रों की कई परतों में तलाशी जारी रखी। धमाके की तीव्रता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया गया कि बीते दिन मार्केट के हिस्सों से मानव अंगों के अवशेष बरामद हुए थे। आज भी उसी क्रम में जांच अभियान आगे बढ़ाया गया और पूरे क्षेत्र को छान मारा गया। Red Fort Blast
Read Also: Shiva Re-Release: अभिनेता नागार्जुन की फिल्म ‘शिवा’ 36 साल बाद री-रिलीज हुई
लाल किले के पास हुए धमाके की जांच भले ही चौथे-पांचवें दिन तक पहुंच गई हो, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अभी भी किसी भी सुराग को चूकने के मूड में नहीं हैं। घटनास्थल और उसके आसपास की दुकानें सुरक्षा कारणों से बंद रहीं, जबकि Delhi Police, Bomb Squad और Dog Squad की टीमें लगातार मौके पर डटी रहीं। जांच आगे बढ़ने के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां हर छोटे-बड़े संकेत को खंगालने में जुटी रहीं। Red Fort Blast
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
