रेड लाइट ऑन तो गाड़ी ऑफ…. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और गाड़ी से चलते हैं। तो अपने हिस्से का प्रदूषण कम करने के लिए आपको भी ये आदत डाल लेनी चाहिए। दिल्ली सरकार ने 100 बड़े चौराहों पर रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान की औपचारिक शुरुआत की है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस छोटी सी पहल से गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण पर काफी फर्क पड़ता है।
Read Also बारिश के साथ केरल के बांधों में बढ़ रहा जलस्तर, अलर्ट जारी
दिल्ली के अलग-अलग चौराहों पर पर्यावरण मार्शल प्ले कार्ड लेकर लोगों को जागरूक करते नजर आए। पर्यावरण मार्शल गाड़ी बंद करने पर लोगों को गुलाब का फूल भी दे रहे थे और मुख्यमंत्री की अपील वाली पर्ची भी बांटते दिखे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम लोगों से प्रदूषण कम करने में अपनी जिम्मेदारी निभाने की भी अपील की है। जिसके तहत रेड लाइट होने पर गाड़ी ऑफ करने, हफ्ते में एक दिन अपनी गाड़ी ना चलाने और ग्रीन दिल्ली ऐप के जरिए प्रदूषण की शिकायत सरकार तक पहुंचाने की अपील शामिल है।
तो उम्मीद यही है कि अगर दिल्ली वालों ने मुस्तैदी से जिम्मेदारी निभाई, तो सब के सहयोग से प्रदूषण को कम करने में बड़ी कामयाबी मिल सकती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
